27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Krishna Janmashtami 2024: राजस्थान के इस शिल्पकार ने बनाया गोल्ड से निर्मित विश्व का सबसे छोटा श्री कृष्ण का झूला

krishna Janmashtami 2024: डॉ इकबाल सक्का श्री कृष्ण के झूले को विश्व के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक में भेट करेंगे

2 min read
Google source verification
krishna jamnastmi 2024 date

krishna Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी डॉ इकबाल सक्का ने विश्व का सबसे छोटा और सोने का श्री कृष्ण का झूला बनाया है। डॉ इकबाल सक्का श्री कृष्ण के झूले को विश्व के सबसे बड़े राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक में भेट करेंगे। इस झूले को एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है।

झूले को USA वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक और ट्रंप वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है। 3X3 एमएम साइज के सोने के श्री कृष्ण झूले को आम झूले की तरह डोरी से झूलाया जाता सकता है। इस सोने के झूले का वजन 200 मिली ग्राम है। विश्व के सबसे छोटे श्री कृष्ण झूले को बनाने में 12 घंटे का समय लगा इक़बाल ने यह बना कर संप्रदायिक सौहार्द का परिचय दिया है।

डॉ इक़बाल सक्का ने बताया कि विश्व में सबसे बड़ा राधा कृष्ण मंदिर कर्नाटक राज्य के बैंगलोर में है वहां पर श्री कृष्ण झूले को भेंट करेंगे इसके लिए उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और राधा श्री कृष्ण मंदिर के ट्रस्ट को पत्र भी लिखा है।

कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी: Krishna Janmashtami Date

हर साल भादौ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को सुबह 3.39 बजे शुरू होगी और 27 अगस्त को सुबह 2.19 बजे समाप्त होगी। ऐसे में 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश का दौर शुरू, खोलने पड़े बांध के 2 गेट, IMD ने अभी-अभी जारी किया ऐसा बड़ा अलर्ट

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग