20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Jagannath Rathyatra 2018 : 31 हजार दीपों से बापू बाजार में होगी भव्य महाआरती, सात स्थानों पर होगी विभिन्न प्रहर के दर्शनों की आरती

-स्वर्ण श्‍ाृृंगार वेश धारण करेंगे कृष्ण-बलराम-सुभद्रा

2 min read
Google source verification
jagannath rathyatra

31 हजार दीपों से बापू बाजार में होगी भव्य महाआरती

प्रमोद सोनी/उदयपुर. 14 जुलाई को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है।भगवान के नगर भ्रमण को लेकर भक्तों में उत्साह है।सभी समाज संगठन अपने अपने स्तर पर ठाकुर जी के स्वागत में पलक पावडे़ बिछाए तैयारीयां कर रहे हैं। वही रविवार को जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 से निकलने वाली रथयात्रा की तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

जगन्नाथ धाम के संरक्षक व महाआरती के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने पत्रकारों को बताया कि १४ जुलाई को जगन्नाथ धाम से.-7 से 12वीं रथयात्रा निकलेगी जिसमें भगवान जगन्नाथ स्वामी, सुभद्राजी, बलभद्रजी एवं सुदर्शन जी की मंदिर में प्रतिष्ठित प्रतिमाएं रथ में आरूढ़ होकर नगर भ्रमण पर निकलेगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी ने रथयात्रा की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुये बताया भगवान को स्वर्ण श्रृंगार धारण कराया जाएगा। डॉ. कुमावत ने कहा कि रथ का नाम नंदी घोष रखा गया। व रथयात्रा में इस्कॉन भक्त कीर्तन करते हुए चलेगे व स्वच्छता का संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे। डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि बापू बाजार में रात्री 8.30 से 9.30 बजे 31 हजार दीपों से भव्य महाआरती व 101 किलो गुलाब की पत्तियों से भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा। उन्होने बताया की यात्रा के दौरान सात जगह स्थानों पर भगवान की विभिन्न प्रहर की आरती होगी।

READ MORE : Good News : देश के टॉप 10 हॉलीडे डेस्टिनेशंस में उदयपुर, राजस्थान के ये 2 शहर भी हैं शुमार

यह रहेगा रथ यात्रा मार्ग

समन्वयक शिवसिंह सोलंकी ने बताया कि रथयात्रा जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 मंदिर प्रांगण से सुबह11 बजे प्रारम्भ होकर जड़ाव नर्सरी, सवीना चौराहा, फल सब्जी मण्डी, रेती स्टेण्ड, शिव मंदिर माछला मगरा, पटेल सर्कल, किशनपोल, रंगनिवास, भट्यिानी चौहटा, जगदीश चौक पहुंच कर मूल जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होगी तथा संतोशी माता मंदिर से देहली गेट, बापू बाजार, जे.एम.बी. से कमलावाड़ी, उदियापोल से पुलिस लाईन रोड़, टेकरी मादड़ी रोड़, हिन्दू राज तिराहा, पुलिस थाना सेक्टर-6 होकर पुन: जगन्नाथ धाम पहुंचेगी।इस दौरान गिरिश शर्मा, हरीश तोषनीवाल ने बताया कि रथयात्रा में जय श्री राम जयश्री कृष्ण सेवा समिति की ओर से 6 झांकियां सम्मिलित होगी।