20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में भगवान जगन्‍नाथ रथयात्रा के ल‍िए भक्‍त कर रहे ये व‍िशेष तैयारी, कचरा ना हो इसके ल‍िए प्‍लास्‍ि‍टक का उपयोग क‍िया प्रतिबंंध‍ित

-भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मार्ग में गोमूूत्र व गंगा जल का छ‍िड़काव क‍िया जाएगा, पूरे मार्ग को छोटी लाइट व ध्वजा पताकाओं से सजाया जाएगा  

2 min read
Google source verification
jagannath rathyatra

रथयात्रा मार्ग में प्लास्टिक का प्रयोग नही होगा।

प्रमोद सोनी/ उदयपुर.आगामी 14 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की जगदीश मन्दिर व सेक्टर-7 स्थित जगन्नाथ धाम से निकलने वाली रथयात्रा की तैयारियों जोर शोर से की जा रही है। रथयात्रा के लिए विभिन्न संगठन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में रथयात्रा के प्रचार प्रसार में लगे हैंं। वहींं रथयात्रा मार्ग को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। रथ समिति के घनश्याम चावला, राजेन्द्र श्रीमाली, रवि माली, गुन्जन, गोटू कसारा, अम्बालाल लौहार आदि के नेतृत्व में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे रथयात्रा मार्ग की दुकानों व मकानों पर ध्वजा पताकाओं से सजाया जाएगा।

रथयात्रा के दिन दोपहर12 बजे बाद पूरे रथयात्रा मार्ग को पानी से धोकर समिति के कार्यकर्ता गाेेमूूत्र व गंगाजल से मार्ग का शुद्धि‍करण करेंंगे। समिति के कार्यकर्ता यात्रा मार्ग में लगने वाले स्वागत स्टाल के प्रबन्धनों से रथयात्रा में सफाई का विशेष ध्यान देने व प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए सम्पर्क कर रहे हैंं। इस बार सभी स्वागत करने वाले काउन्टर पर समिति द्वारा स्टील एवं ठोस प्लास्टिक की गिलासों का वितरण किया जाएगा ताकि प्लास्टिक गिलासों से कचरा नहींं हो। मेवाड़ सेना द्वारा जगदीश चौक पर 501 किलो गुलाब के फूलों की पंंखुड़़‍ि़‍ियों से रथयात्रा की शुरूआत पर भगवान जगन्नाथ के रथ पर पुष्प वर्षा की जाएगी। शनिवार को रथयात्रा में भाग लेने वाले समाज संगठनों के प्रमुख की बैठक आसिन्द की हवेली जगदीश चौक पर होगी।

READ MORE : अगर आप भी शाैैैकीन हैं लजीज खाने के तो यहां जरूर पहुंच‍िए, उदयपुर में होने जा रहा है ये फूड फेस्टिवल

रथयात्रा में जनता की भारी भीड़़ को देखते हुए एवं कुछ संगठनों की मांग पर रथयात्रा में इस बार घोडे़़, बेण्ड ढोल झांकियांं भजन मण्डलियांं, लवाजमेे, कलश वाली महिलाएं, म्यूूजिक सिस्टम आदि रहेंंगे परन्तु हाथी (गजराज) रथयात्रा में शामिल नहींं किया जाएगा । यह निर्णय किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के उद्देश्य से किया गया है।