26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur News: विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण

कुराबड़ पंचायत समिति की फीला ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण किया गया, इसमें नरेगा के लोकपाल भी पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए सवाल जवाब किए ।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Current Hindi News

विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण

कुराबड़ पंचायत समिति की फीला ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण किया गया, इसमें नरेगा के लोकपाल भी पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए सवाल जवाब किए । सरपंच नाना लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा सामुदायिक एवं व्यक्तिगत कार्यों , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें: RPSC ने नए साल में युवाओं को दिया गिफ्ट, इन 4 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित

इस दौरान लोकपाल ( महा नरेगा) मनोहर लाल ठठेरा ने निरीक्षण किया। ग्रामसभा में सर्वप्रथम बीआरपी कन्हैयालाल गमेती ने महानरेगा के 12 सामुदायिक कार्यों पर हुए व्यय 178.12 लाख की जानकारी देते हुए सूची प्रस्तुत कर सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा मौके पर भौतिक सत्यापन के दौरान पाई गई स्थिति के बारे में ग्राम सभा में जानकारी दी।

राजस्थान की ताजा खबरें: Rajasthan Hindi Current News

ग्राम सभा में लखा पटेल ने मॉडल तालाब की पक्की पाल को सुरक्षा की दृष्टि से ऊंची करने की मांग की । तत्पश्चात इन 12 कार्यों पर किए गए व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। सिंचाई एवं वन विभाग द्वारा किए गए 2 कार्यों पर हुए व्यय 20.17 लाख रुपए एवं भौतिक स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की गई। ग्राम सभा द्वारा इसका अनुमोदन किया गया। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 4 कार्यों पर हुए व्यय रुपए 15.05 लाख का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा किया गया ।

इ मित्र संचालक पुष्कर मेघवाल ने महानरेगा के अंतर्गत कार्य रतनपुरा से सरबडिया कुई के एक मस्टररोल की जानकारी चाही, जो मौके पर उपलब्ध कराई गई। लोकपाल द्वारा महानरेगा एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत सुनी। देवा/कालू के जॉब कार्ड से संबंधित प्राप्त शिकायत के निस्तारण के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

13 एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को राशन प्राप्त नहीं होने की ग्रीवेंस प्राप्त हुई । इस संबंध में एनएफएसएम पोर्टल पर पंजीयन एवं अपील की प्रक्रिया की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सिंह देवड़ा ने दी। ग्राम फीला में जल जीवन मिशन कुएं पर मोटर, पाइप लाइन फिटिंग तकनीकी रूप से सही करने की मांग भगा मीणा द्वारा की गई ।पंप चालक का मानदेय नहीं : गत कई महीनों से पम्प चालक देवा को जल जीवन मिशन का मानदेय नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हुई।

ग्रामवासी ओंकार सिंह ने बस स्टैंड कार्य , नाली निर्माण एवम मोजेला ग्राम वासियों ने पंचायत द्वारा कार्य कराने की मांग की। आधार की सुविधा पंचायत समिति/ पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराने एवं अपना काम अपना खेत के अंतर्गत भूमि समतलीकरण एवम केटल शेड के कार्य स्वीकृत किए जाने की मांग प्राप्त हुई ।इस योजना के अंतर्गत 18 प्रस्ताव प्राप्त हुए। ग्राम सभा में ग्राम सभा प्रभारी सहायक विकास अधिकारी लालू राम कुम्हार ने पेंशन, पालन हार आदि योजना की जानकारी दी।

ग्राम सभा में कनिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह, पटवारी देवेन्द्र सिंह, वार्ड पंच जीवन सिंह, डूगा राम , वी आर पी खेमी मीणा,नर्बदा मेघवाल , मोनिकाकुंवर, मुन्ना कुंवर तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया । लोकपाल ठठेरा ने ग्रामीणों को नरेगा योजना की जानकारी और अधिकार के बारे में बताया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग