9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेवाड़ी बोली में जानेंगे जयसमंद का इतिहास

जयसमंद महोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण

2 min read
Google source verification
मेवाड़ी बोली में जानेंगे जयसमंद का इतिहास

मेवाड़ी बोली में जानेंगे जयसमंद का इतिहास

उदयपुर. जयसमंद. जयसमंद झील को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने को लेकर जिला प्रशासन सलूम्बर एवं पर्यटन विभाग की ओर से जयसमंद की पाल पर आयोजित महोत्सव का आगाज मंगलवार को नर्बदेश्वर महादेव की पूजा और आरती के साथ होगा । महोत्सव के आयोजन की तैयारी व अंतिम रूपरेखा को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार को सलूंबर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडयि़ा, जयसमंद पंचायत समिति विकास अधिकारी महेश कुमार चौहान, जयसमंद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक जोशी, सराड़ा तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रशासनिक अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय जयसमंद के दीपेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन को लेकर शारीरिक शिक्षकों सहित शिक्षकों की तकनीकी टीमों का गठन किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मैदान तैयार किए गए । जयसमंद इतिहास को अपनी मेवाड़ी भाषा में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा प्रदर्शित करने को लेकर अध्यापिका सोनम कंठालिया द्वारा प्रेजेंटेशन किया जाएगा। महोत्सव को लेकर पाल पर स्थित छतारियों व मंदिर को रोशनी से सजाया गया ।

--

यह होंगे कार्यक्रम

सुबह 6.30 से 7 बजे तक सर्वप्रथम नर्बदेशवर महादेव मंदिर में दीप प्रज्वलन एवं जयसमंद पाल स्थित जयसिंह उद्यान में योग कार्यक्रम, 7.30 से 9.30 बजे तक रूठी रानी महल तक ट्रैकिंग, 10.30 से 11 बजे तक अतिथियों का स्वागत, 11 से 2 बजे तक खेलों का आयोजन, 3 से 3.30 तक कठपुतली कार्यक्रम, 3.30 से 4 बजे तक मैजिक शो, 4 से 4.30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4.30 से 5 बजे तक विशेष वेशभूषा में गैर नृत्य, 5 से 5.45 बजे तक जयसमंद के इतिहास की गलालीन वक्ता की। कथा का आयोजन 5.45 से 6 बजे तक जयसमंद इतिहास पर पीपीटी प्रदर्शन, 6 से 6.30 बजे तक प्रशस्ति पत्र मोमेंटो वितरण एवं आभार, 6.30 से 7 बजे तक नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में दीपदान एवं आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन कमेटी के अनुसार स्थानीय विद्यालय के साथ ही रस्सा कस्सी एवं अन्य प्रतियोगिताओं में जयसमंद व्यापार मंडल ,जयसमंद पाल संगठन तथा जयसमंद जल पर्यटन विकास समिति बाबा मंगरा के ग्रामीणों द्वारा भाग लिया जाएगा ।

--

विद्यालयों में छात्रों ने किया अभ्यास

महोत्सव में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु जयसमंद पंचायत समिति की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुरा एवं गातोड़ के विद्यार्थियों ने जमकर अभ्यास किया । विद्यार्थियों ने शारीरिक शिक्षक बालकृष्ण आमेटा,अमरलाल पटेल,शिक्षक पारस जैन,अमर सिंह मीणा, देवीलाल पटेल, रज्जाक मोहम्मद, रूपलाल मेघवाल, पंचायत शिक्षक कानाराम मीणा व हीरालाल मीणा के सानिध्य में कुर्सी रेस,चम्मच रेस, रस्सा कस्सी, रुमाल झपट्टा,जयसमंद झील को देखते हुए पेंटिंग बनाना आदि गतिविधियों का अभ्यास किया ।

--

विश्व विख्यात जयसमंद झील मानव निर्मित एवं मीठे पानी की झील है। यहां ऐतिहासिक धरोहर है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। सलूम्बर जिले में रूठी रानी महल,चावंड ,धोलाघर समेत कई ऐतिहासिक स्थल है जो यहां वैभव,सौंदर्य व विरासत को सहेजे है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह महोत्सव किया जा रहा है।

जसमीत सिंह संधू, जिला कलक्टर सलूम्बर

----

जयसमंद महोत्सव जिले में पहली बार आयोजित किया जाएगा इससे प्रशासन और आम जन में उत्साह है।

कृष्णपाल सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर

--

कई दिनों से इस महोत्सव को सफल बनाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है हम सब की सामूहिक भागीदारी से इस कार्यक्रम का सफल अयोजन होगा।

अनिल पहाडिय़ा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी