
पर्यटकों से मारपीट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर. सराड़ा. जयसमंद झील पर घूमने आए पर्यटक के साथ मारपीट करने के मामले में सराड़ा पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को सराडा थाने में पर्यटक के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि वह और उसका मित्र जयसमंद झील पर घूमने आए थे। जैसे ही पाल पर घूमने लगे, तभी अचानक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उन पर हमला कर मारपीट की। पुलिस ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि पार्किंग की बात को लेकर कुछ युवकों ने लड़ाई कर मारपीट की है। जयसमंद की पाल पर कोई गिरोह सक्रिय नहीं है। पुलिस ने आरोपी पहाड़ी थाना सराडा निवासी अरविंद मीणा, किशोर मीणा, विनय मीणा, गजेंद्र मीणा व अनिल मीणा को गिरफ्तार किया। साथ ही न्यायालय में पेश किया।
.................................
इधर, अध्यापक से हाथापाई, दो गिरफ्तार
वल्लभनगर. समीपवर्ती उदाखेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के परिजनों द्वारा शिक्षक के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। शिक्षक की ओर से वल्लभनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वल्लभनगर थाना अधिकारी सीआई दीपिका राठौड़ ने बताया कि राजकीय विद्यालय उदाखेड़ा में कार्यरत शिक्षक मनीष अग्रवाल के साथ गांव के ही डालचंद गायरी व गोपीलाल कुम्हार ने अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
......................
खेत में संदिग्धावस्था में मिला युवक, पुलिस को सौंपा
अदवास. जावरमाइंस थाना क्षेत्र के अजबरा गांव मे रविवार रात को ग्रामीणाें ने संदिग्धावस्था में खेत में मिले एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। युवक किसान पूंजा पटेल के खेत में दुबक कर बैठा था, किसान की नजर पड़ते ही वह चिल्लाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने युवक को धरदबोचा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक रमेश जोगी चौहानों को गुड़ा (भींडर) का रहने वाला है। वह नशे में धुत्त था।
Published on:
27 Feb 2024 01:53 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
