29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर: गोवर्धनविलास पुलिस का बड़ा खुलासा, अंतरराज्यीय नकबजन गैंग दबोचा, 5 राज्यों में दी थी वारदातों को अंजाम

Udaipur News: गोवर्धनविलास पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजन गैंग का खुलासा किया है। गिरोह ने राजस्थान, गुजरात, मप्र, दिल्ली और महाराष्ट्र में 30 से ज्यादा चोरी की वारदातें कबूलीं। उदयपुर में 4 वारदातों का खुलासा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur News

गैंग के सदस्य गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

Udaipur News: उदयपुर जिले में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने राजस्थान समेत गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 30 से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने राजस्थान के उदयपुर जिले के गोवर्धनविलास, ऋषभदेव और डूंगरपुर शहर में कुल चार नकबजनी की घटनाएं करने की बात स्वीकारी है।


चोरी किया गया माल बरामद


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान शामिल है। इसके अलावा वारदातों को अंजाम देने में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने जब्त की है।


बेहद संगठित तरीके से काम करता था गिरोह


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था और अलग-अलग राज्यों में वारदात करने के बाद फरार हो जाता था, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता था। लेकिन तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सफलता पाई।


आरोपियों से पूछताछ जारी


फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस टीम को इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना भी दी गई है।