
गींगला। उदयपुर जिले के सलूम्बर उपखंड के गींगला कस्बे में एक उपभोक्ता को दुकान का करोड़ों रुपए का बिजली बिल मिला। देखकर उसके होश उड़ गए। गींगला निवासी पेमाराम डांगी पुत्र माना डांगी को एवीवीएनएल सलूम्बर एइएन कार्यालय से दुकान का दो माह का बिजली बिल 3 करोड़ 71 लाख 61 हजार 507 रुपए थमाया गया।
ध्यान से देखा, तो चक्कर आ गए:
अंतिम भुगतान की तिथि भी 3 सितम्बर दर्ज है। नियत तिथि पर नहीं भरने पर 7 लाख 16 हजार 161 रुपए की पेनल्टी भी दी गई है। उपभोक्ता ने बिल की राशि देखी उससे बिल पढ़ा ही नहीं गया। जब ध्यान से देखा, तो चक्कर आ गए। माना डांगी ने बताया कि प्रताप चौराहे पर उसका बाइक सर्विस सेंटर है।
सुधार कर किया महज 6 हजार 414 रुपए हुए:
सलूम्बर एइएन कार्यालय में सूचना दी तो बिल संशोधित कर दिया गया। नए बिल में महज 231 यूनिट उपभोग बताते हुए 6 हजार 414 रुपए का बिल जारी कर दिया गया। इसमें भी 3148 रुपए तो पिछले बिल की बकाया राशि है। बिल भुगतान की अंतिम तिथि 17 सितम्बर है। एईएन बीके शर्मा के निर्देश पर जेईएन संदीप बघेल, लाइनमेन नेतराम किसान के घर जाकर नया बिल देकर आए।
सहायक अभियंता को जैसे ही जानकारी में आया तुरंत उसे सुधार कर वास्तविक बिल दे दिया गया है। कंप्यूटर में सर्वर डाउन होने से डबल फीडिंग होने या क्लरिकल गणना की वजह से गलती हुई थी।
एन.एल.सलवी, चीफ इंजीनियर विद्युत विभाग
Published on:
09 Sept 2020 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
