2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब उदयपुर की वॉल सिटी में साफ-सफाई का अभियान

नगर निगम की स्वास्थ्य समिति की बैठक

2 min read
Google source verification
udaipur nagar nigam meeting

udaipur nagar nigam meeting

उदयपुर. नगर निगम स्वास्थ्य समिति की बैठक उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष (शहरकोट बाहर) पारस सिंघवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष( शहरकोट अंदर) वेणीराम सालवी, महापौर गोविंद सिंह टाक, नगर निगम स्वास्थ्य समिति के सदस्य, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि सर्वसम्मति से तय किया गया कि कैसे हम उदयपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सके इस और हमारा ध्यान आकर्षित करना है। बैठक में महापौर ने कहा कि सफाई को एक अभियान के तौर पर लिया गया है, निगम की टीम द्वारा वर्तमान समय में शहर के मुख्य चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर कार्य संपादित करवाए जा रहे हैं जल्द ही शहर के भीतरी भागों एवं गलियों में भी सफाई व्यवस्था में सुधार देखने को मिल जाएगा। बैठक में उप महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी नरेंद्र श्रीमाली को निर्देश दिए कि वार्ड में कार्य करने वाले प्रत्येक सफाई कर्मी, जमादार, स्वास्थ्य प्रभारी की सूची बनाकर संबंधित वार्ड के पार्षदों को दी जावे, जिससे पार्षदों को यह ध्यान रहे कि उनके वार्ड में कितने एवं कौन-कौन कार्य कर रहा है। सभी कर्मचारियों को पार्षदों द्वारा बताया जा रहे कार्यों को प्रमुखता से करना पड़ेगा। पार्षद जनप्रतिनिधि होता है इस कारण उनको जनता के प्रति उत्तरदाई रहना पड़ता है।

समिति सदस्यों ने दिए सुझाव
समिति सदस्य देवेंद्र साहू ने बैठक में सुझाव दिया कि शहर में सफाई हेतु अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाए जिससे लोगों को हम इस कार्य में सहयोग के सके। बैठक में पार्षद हितांशी शर्मा ने पर्यटन स्थल की विशेष सफाई व्यवस्था करवाने के का सुझाव दिया क्योंकि किसी भी प्रकार की बीमारी शहर में पर्यटकों के माध्यम से प्रवेश करती है इसलिए वहां पर सफाई व्यवस्था सुचारू रखी जावे। इस पर उपमहापौर ने तुरंत ही स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमाली को शुक्रवार से ही पर्यटन क्षेत्रों में विशेष सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिल दवाइयां का छिड़काव करने हेतु सलाह लेने के निर्देश भी दिए। पार्षद रमेश जैन राकेश जैन, जय श्री, रेखा डांगी, मीनाक्षी आदि ने भी उपस्थित सदस्यों को अपने विचारों से अवगत करवाया। बैठक में आवारा पशुओं को लेकर भी चर्चा की गई आवारा पशुओं को द्वारा शहर की सफाई वस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही शहर में रखे गए कचरा पात्रों को लेकर भी सदस्यों ने आपत्ति दर्ज करवाई। कचरा पात्रों को लेकर यह संज्ञान में आया कि शहर का कचरा कचरा पात्रों में कम उसके इर्द-गिर्द ज्यादा पड़ा रहता है जिससे आसपास का पूरा वातावरण दूषित हो जाता है। बैठक में नाडा खड़ा कचरा संग्रहण केंद्र को भी पर भी अमल का कांटा जैसी व्यवस्था करवाने का प्रस्ताव रखा वर्तमान समय में नाडा खड़ा क्षेत्र में जहां पर हाथ गाड़ी से कचरा कंटें नर में भरा जाता है वहां पर अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर उपमहापौर ने तुरंत इस हेतु अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए ।
वार्ड में सजावट प्रतियोगिता होगी आयोजित।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग