23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर: नारी निकेतन में किशोरी से बलात्कार का मामला गरमाया, मेडिकल रिपोर्ट में विरोधाभास, आज दोबारा होगी जांच

Udaipur Nari Niketan: उदयपुर नारी निकेतन में किशोरी से बलात्कार के आरोप में जांच जारी है। रिपोर्ट में विरोधाभास पाए जाने पर बाल आयोग और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़िता को सोमवार को बुलाया गया है। आरोपी डॉक्टर की उपस्थिति का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

2 min read
Google source verification
Udaipur Nari Niketan

जांच के लिए पहुंचे अधिकारी (फोटो- पत्रिका)

Udaipur Nari Niketan Rape Case: उदयपुर जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित नारी निकेतन में किशोरी से बलात्कार का केस दर्ज होने के बाद रविवार को बाल आयोग सदस्य और विभागीय अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। किशोरी की ओर से एफआईआर में लिखी जानकारी में विरोधाभास की स्थिति सामने आई है।


इसको लेकर जांच अधिकारी से भी चर्चा की। अब सोमवार को पीड़िता को बुलाया है। पीड़िता के पहुंचने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी जांच को लेकर नतीजे पर पहुंचेंगे। राज्य बाल आयोग सदस्य ध्रुव कुमार कविया रविवार सुबह बालिका गृह पहुंचे।

इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर, केके चंद्रवंशी भी पहुंचे। प्रारंभिक जांच में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में सोमवार को पीड़िता के पहुंचने पुख्ता जांच हो पाएगी। इधर, मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। अब युवती के बयान लिए जाएंगे।


यह है मामला


पीड़िता ने आरोप लगाया था कि डॉ. अरविंद ने धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। दो जून को किशोरी के बालिग होने पर वह पति के साथ बालिका गृह से निकली। वह एक महीने से पति के साथ महाराष्ट्र में रह रही है। इसी महीने पता चला कि वह गर्भवती हो गई है।


ऐसे में उसने डॉक्टर पर बलात्कार का आरोप लगाया। पीड़िता ने महाराष्ट्र के थाने में जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कराई, जिसके आधार पर उदयपुर के सुखेर थाने में केस दर्ज हुआ। एसपी योगेश गोयल के आदेश पर मामले की जांच एएसपी रामेश्वरलाल कर रहे हैं।


इनका कहना है


घटना में वास्तविकता कम लग रही है। इसको लेकर पीड़िता को बुलाया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि जब किशोरी को बालिका गृह से छोड़ा, तब उसकी मेडिकल जांच कराई गई थी। रिपोर्ट में जिस पर आरोप लगाया है, उस नाम का डॉक्टर यहां नहीं आया। अब पीड़िता के आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
-ध्रुव कुमार कविया, राज्य बाल आयोग सदस्य


रिपोर्ट के बिंदु, जिनको लेकर संदेह


-बलात्कार के आरोपी डॉ. अरविंद नाम का कोई चिकित्सक बीते 5 माह में नारी निकेतन/बालिका गृह में नहीं आया।
-रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट नहीं है कि पीड़िता के साथ बलात्कार नारी निकेतन में किस जगह और किस स्थिति में हुआ।
-पीड़िता ने रिपोर्ट में लिखा कि उसका गर्भपात करवाया गया, वहीं गर्भवती होने की बात भी लिखी है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग