31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में प्रवेश करने वाले रेत के ट्रैक्टर और डम्पर पर बंद हो कार्रवाई

- रेती व्यवसाय से जुड़े समस्याओं पर चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
शहर में प्रवेश करने वाले रेत के ट्रैक्टर और डम्पर पर बंद हो कार्रवाई

शहर में प्रवेश करने वाले रेत के ट्रैक्टर और डम्पर पर बंद हो कार्रवाई

उदयपुर. शहर की तंग गलियों में रेती के ट्रैक्टर ले जाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई करके परेशान किया जा रहा है। उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि वर्तमान में गुजरात से रेती लाई जा रही है।यह बात प्रतापनगर चौराहे पर रेती व्यापार से जुड़े उदयपुर ज़िले के व्यापारियों की बैठक में उठी। आल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर्स सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष उदयपुर जिला नथेखान, उदयपुर जिला ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राणावत एवं यूनियन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति आमसभा हुई। प्रतापनगर चौराहा स्थित हृदय मिलन वाटिका में हुई आमसभा में रेती व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इसमें रेती व्यवसायियों ने कहा कि उदयपुर जिले कि आस-पास के नदी नाले से रेती खनन बंद है। ऐसे में गुजरात राज्य से रॉयल्टी शुल्क देकर बड़े-बड़े ट्रेलर, डम्पर से रेती उदयपुर लाई जा रही है। इस रेती को ट्रैक्टर, डम्पर द्वारा शहर की तंग गलियों में सप्लाई किया जाता है। इसमें प्रसाशन एवं खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टरों को जब्त कर रेती चोरी कि धारा में मुकदमा दर्ज करके, भारी भरकम जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर पूर्व में विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। उस पर अमल करने कि बजाय और अधिक दबाव बनाया जा रहा है। व्यवसायियों ने विभाग द्वारा ट्रैक्टर व डम्पर को नियमानुसार चलाने कि व्यवस्था करवाने की मांग की। यूनियन के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय भी लिया गया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग