31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूप से किया गड्ढों का किया ट्रीटमेंट, अब मानसून में लगेंगे पौधे

- जिले की नर्सरियों में तैयार हुए 23 लाख पौधे

less than 1 minute read
Google source verification
धूप से किया गड्ढों का किया ट्रीटमेंट, अब मानसून में लगेंगे पौधे

धूप से किया गड्ढों का किया ट्रीटमेंट, अब मानसून में लगेंगे पौधे

उदयपुर. वन विभाग की नर्सरियों में इस बार 23 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें से कई पौधे वन विभाग की भूमि पर लगाए जाने हैं। इसकी तैयारी दिसंबर से ही शुरू हो गई। विभाग ने कई जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं।इन गड्ढों का धूप से ट्रीटमेंट हो रहा है। ऐसे में भूमि में पौधों के लिए हानिकारक बैक्टेरिया और अन्य जीव मर जाए और बारिश के दौरान रोपे जाने वाले पौधों को बढ़ने में आसानी होगी।
जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के उपवन संरक्षक उत्तर, दक्षिण और वन्यजीव कार्यालय के अधीन आने वाले नर्सरियों में 23 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों को फार्म वन विद्या के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत वितरण और रोपण किया जाएगा। इनमें उपवन संरक्षक उत्तर और दक्षिण की नर्सरियों में 11.25-11.25 लाख पौधे और वन्यजीव की नर्सरियों में 50 हजार पौधे तैयार किए गए हैं।

----------
45 से अधिक नर्सरियों में तैयार हुए पौधे

उपवन संरक्षक उत्तर के अधीन 24 नर्सरियां है। इनमें से 17 स्थाई और 7
वहीं दक्षिण के अधीन 18 नर्सरियां है। वन्यजीव के अधीन 3 नर्सरियां है। इनमें पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

ऐसे होगा पौधरोपण
योजना के तहत 60 प्रतिशत पौधे वन और काश्तकारी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। 20 प्रतिशत पौधे नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद के साथ ही शहरी राजकीय भूमि पर लगाए जाएंगे। 20 प्रतिशत पौधे ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीण राजकीय भूमि पर लगाए जाएंगे।- मुकेश सैनी, उपवन संरक्षक दक्षिण।
---------

दिसंबर से मार्च तक खोदे जाते हैं गड्ढ़े
दिसंबर से मार्च तक अधिकतर गड्ढ़े खोद दिए गए थे। इससे तीनों दीमक, बैक्टीरिया, फफुंद आदि खत्म हो जाते हैं। आने वाले समय में जब पौधे लगाए जाएंगे तो वे जल्द पनपेंगे।

- नरपतसिंह राठौड़, सहायक उपवन संरक्षक, उत्तर।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग