
bus accident live video
उदयपुर/ भटेवर. udaipur road accident डबोक थाना इलाके होकर गुजरते उदयपुर-चित्तौडगढ़़ मार्ग पर मधुफला इलाके में मंगलवार को अनियंत्रित मिनी बस एकाएक पलट गई। इस बीच बस से बाहर गिरे एक स्कूली छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र को गंभीर हालत में उदयपुर चिकित्सालय के लिए रैफर किया गया। इससे पहले बस सवारियों को लेकर मंगलवाड़ जा रही थी।
एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शाम के समय डबोक के पास मधुफला में यात्रियों से भरी बस सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर पर अनियंत्रित हो अस्थाई डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तभी बस सवार दरोली निवासी छात्र गौरव चौधरी (19) पुत्र पंकज चौधरी बस से छिटक कर सिर के बल दूर गिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। गौरव यहां उदयपुर स्थित स्कूल में अध्ययन के बाद घर लौट रहा था। दूसरी ओर एक अन्य छात्र दरौली निवासी प्रकाश पुत्र शंकरलाल प्रजापत भी बस से गिरकर घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे उदयपुर रैफर किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। गौरलतब है कि बरसात के बाद प्रदेश होकर गुजरते नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, ग्रामीण सड़कों सहित अन्य जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। udaipur road accident इनमें सुधार को लेकर विभागीय जिम्मेदारों की ओर से लगातार हो रही देरी आम वाहन चालकों के लिए हर समय मुसीबत बनी रहती है।
Published on:
16 Oct 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
