
उदयपुर . शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रेलवे रूट पर उमरड़ा में लेकसिटी का तीसरा रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है। आधे-अधूरे कार्य के दौरान ही इस स्टेशन की भव्यता देखते ही बन रही है। इन दिनों वहां तेजी से कार्य चल रहा है। उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के तहत उमरड़ा पर चार लाइनें डाली गई हैंं। इनमें से दो पर पैैैैसेंजर गाडि़यों का आवागमन होगा। एक लाइन बुश प्लेटफार्म के लिए बनाई है। इस पर आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों के माल को लाने-ले जाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही एक लाइन अतिरिक्त बनाई है। जरूरत पडऩे पर इसे भी उपयोग में लिया जाएगा। स्टेशन का भवन भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। आने वाले समय में उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के बाद यहां ट्रेनों के रूकने की भी संभावना है। एेसे में सिटी स्टेशन, राणाप्रतापनगर के बाद उदयपुर का यह तीसरा स्टेशन होगा। जानकार बताते है कि वहां रेलवे द्वारा निर्धारित नई पद्धति का फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, उस ब्रिज में सीढि़यां नहीं होगी, रैंप पर चढक़र यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे पर आ-जा सकेंगे।
कोटा होकर जाने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव
उदयपुर . रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के लिए 29 अप्रेल से 11 मई तक ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे उदयपुर से जाने वाली कुछ टे्रनों का रूट बदलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि 8 से 10 मई तक उदयपुर-निजामुददीन-उदयपुर आने और जाने वाली टे्रनों का आवागमन से कोटा के बजाय गुरला लाइन से होगा। इसी प्रकार शालीमार-उदयपुर 29 अप्रेल और 6 मई को आने वाली ट्रेन कोटा छोडकऱ सागरिया मार्ग से आएगी। 4 मई को उदयपुर से शालीमार जाने वाली ट्रेन कोटा छोडकऱ सागरिया मार्ग से जाएगी।
Published on:
20 Apr 2018 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
