
इस हाल में मिली बाइक, फोटो- पत्रिका
Udaipur News: कोटड़ा (उदयपुर). क्षेत्र के झेर गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो युवक नदी में बह गए। जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई। झेर निवासी ग्रामीण मुखिया लाल भगोरा ने बताया कि गुजरात के खारी बेड़ी निवासी अमृत (18) पुत्र बंशी खराड़ी एवं मऊदरा निवासी नीमा (20) पुत्र नोलिया गमार दोनों बाइक लेकर बेड़ाधर से झेर गांव होकर अपने गांव लौट रहे थे।
यह वीडियो भी देखें
रात में बाइक सवार युवकों ने उफनती नदी में बाइक उतार दी। जिससे बाइक सहित दोनों युवक नदी में बह गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह झेर निवासी ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन शुरू की तो बाइक सहित दोनों युवकों के कुछ दूरी पर शव मिले।
ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बिना पोस्टमार्टम करवाए ही दोनों युवकों के शव को लेकर रवाना हो गए। गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान हर किसी की आंख में आंसू आ गए।
Updated on:
28 Jun 2025 05:05 pm
Published on:
28 Jun 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
