
नगर विकास प्रन्यास कार्यालय के मुख्य गेट के सामने पुलिया का कार्य पूरा हो गया है, अब वहां सिर्फ डामरीकरण का कार्य बाकी है। यूआईटी इस रोड को शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री के उदयपुर आने का इंतजार है।
दैत्यमगरी के पास से यूआईटी सर्कल तक इस पुलिया को ऊंचा करने से लोगों को बारिश में आवाजाही में सुविधा मिलेगी। फिलहाल वहां आवाजाही बंद होने से लोगों को वैकल्पिक रास्ते से गुजरना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करने आने की संभावना को देखते हुए यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली इसी दौरान पुलिया का उद्घाटन कराने की तैयारी में है। पुलिया के शुरू होने से सहेलियों की बाड़ी आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी तथा पंचवटी, दैत्यमगरी, मोतीमगरी, सहेली रोड, सहेलीनगर, सुखाडिय़ा सर्कल, न्यू फतहपुरा, पोलोग्राउण्ड आदि क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। चेतक की तरफ से यूआईटी ऑफिस जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।
मानसून के दौरान पिछोला, स्वरूपसागर व फतहसागर झील के ओवरफ्लो होने पर पानी पुरानी पुलिया पर होकर बहता था। इस दौरान वहां करीब चार फीट तक पानी भर रहता था जिसे पुलिया पर आवागमन बाधित हो जाता था। यूआईटी ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए फरवरी 2016 में इस कार्य के लिए कार्यादेश जारी कर दिए थे।
Published on:
09 May 2017 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
