7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur News: उदयपुर में निर्माणाधीन पुलिया गिरी, तीन गंभीर घायल, इलाके में सनसनी

पुलिस ने बताया कि मादड़ी में सलोनी कांटा के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन पुलिया गिर गई। उपर की तरफ जनरेटर पड़ा था, जिसके नीचे गिरते ही आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Under-construction culvert collapsed in Udaipur

पत्रिका फोटो

उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी क्षेत्र में हाइवे की निर्माणाधीन पुलिया शुक्रवार रात को गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। निर्माणाधीन पुलिया के साथ ऊपर से गिरे जनरेटर में आग लग गई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बताया कि मादड़ी में सलोनी कांटा के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन पुलिया गिर गई। ऊपर की तरफ जनरेटर रखा था, जिसके नीचे गिरते ही आग लग गई। इस दौरान नीचे से गुजर रहा बाइक सवाल और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया। आग लगने के कारण मौके पर दमकल वाहन भी मंगवाया गया। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। देर रात तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।

वहीं हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उदयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। हालांकि रात का समय होने के चलते पुलिया के नीचे भीड़ नहीं थी। ऐसे में अगर ये घटना दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा की सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा धमाका, दो मजदूर झुलसे, इलाके में दहशत


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग