30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रीजी ने एग्रीकल्चर स्टूडेंट से हाथ खड़े करवाएं कि नौकरी करेंगे या खेती तो ज्यादातर का जवाब सुनकर सन्न रह गए

बाद में मंत्रीजी ने दी सीख

2 min read
Google source verification
एग्रीकल्चर स्टूडेंट हाथ खड़ा कर जवाब देते हुए

एग्रीकल्चर स्टूडेंट हाथ खड़ा कर जवाब देते हुए

मुकेश हिंगड़

मंत्रीजी ने कृषि विद्यार्थियों से पूछा कि आप आगे चलकर नौकरी करेंगे या खेती? मंत्री ने हाथ खड़े करवा कर दोनों विकल्पों पर संख्या बल जानी तो वे खुद आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि अधिकतर ने नौकरी को पसंद किया और खेती के लिए गिनती के हाथ खड़े हुए। बाद में मंत्री ने इन विद्यार्थियों से कहा कि आप खेती को लेकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं और खुद नौकरी की तरफ जाना चाहते हैं, यह कैसे।

जी उदयपुर के एमपीयूएटी विवि में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को विद्यार्थियों का आह्वान किया कि कृषि का बेहतर भविष्य है। विद्यार्थियों से पढ़ाई के बाद नौकरी की बजाय खेती करने की सीख देते हुए कहा कि आज के कृषि विद्यार्थी देश का भविष्य है।

वे मंगलवार को सीटीएई कॉलेज के प्लेसमेंट सभागार में 21 वीं शताब्दी में कृषि विषय पर आयोजित किसान-वैज्ञानिक-विद्यार्थियों के लिए संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नौकरी से ज्यादा पैसा खेती में कमा सकते हैं। आपको यहां से तैयार होकर आने वाले समय में कृषि को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है। नई तकनीक को अपनाना है। अगर हमारा किसान आत्म निर्भर होगा तब ही देश आत्म निर्भर होगा, इसलिए आप खेती के लिए काम कर नाम कमाएं।

एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि कि सिर्फ 20 कर्मचारियों के साथ ही विश्वविद्यालय ने नवाचारों में प्रदेश में अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने कृषि विकास में अनेक नवाचार एवं विकास के आयाम स्थापित किए हैं। मंत्री ने विश्वविद्यालय फैकल्टी द्वारा लिखी गई डिजिटल टेक्नोलॉजी फॉर एग्रीकल्चर एवं हैंडबुक ऑफ़ एग्रीकल्चर एंटरप्रेन्योरशिप का विमोचन भी किया। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस के शर्मा व कुलपति विशेषाधिकारी प्रो. वीरेंद्र नेपालिया ने स्वागत किया। इससे पहले मंत्री ने प्रसार शिक्षा निदेशालय परिसर में स्थित विश्वविद्यालय म्यूजियम, जैविक खेती एवं मशरूम इकाई का अवलोकन किया। इस अवसर पर मावली के पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, कालूराम, नारायण सिंह चंदाना, वी आर चौधरी आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने किसानों-विद्यार्थियों को दिए मंत्र
- खेती उत्तम थी, है और रहेगी
- खेती घाटे का सौदा है नहीं
- पढ़ाई के बाद खेती के नए प्रयोगों पर स्वयं काम करें

विवि व कॉलेजों के लिए बोले
- विवि व कॉलेजों में पद खाली नहीं रखे
- स्वीकृत पद खाली हैं तो तत्काल भरे, पैसे की कमी नहीं
- आपके प्रोजेक्टों के प्रस्ताव भेजे जल्द मंजूर करेंगे

वीडियो देखे....


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग