31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पदोन्नति की मांग को लेकर मुखर हुए विवि शिक्षक

- मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय - शिक्षकों ने वीसी को घेरा, कटारिया और सीपी जोशी को दिया ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
mlsoooo.jpg

मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में पदोन्नति की मांग को लेकर विवि शिक्षक गुरुवार को मुखर हुए। शिक्षकों ने अपनी मांग पर कुलपति आईवी त्रिवेदी का घेराव कर अविलंब प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की।

प्रो दिग्विजय भटनागर, प्रो एम एस राठौड़, डाॅ. नीतू परिहार, डाॅ. नवीन नंदवाना और डाॅ. हर्षदा जोशी की अगुवाई में शिक्षकों ने कुलपति को बताया कि कॉलेज शिक्षा में तेरह सौ से अधिक लोगों के एक साथ प्रमोशन और एरियर के आर्डर हो गए हैं। राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में भी प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, लेकिन सुखाडिया विवि किसी न किसी बहाने प्रमोशन प्रक्रिया को टाल रहा है। विवि शिक्षकों ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को भी अपना ज्ञापन दिया। राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर विवि शिक्षकों की इस मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

-----

नेक विजिट पर असर पडे़गा

शिक्षकों ने बताया कि आगामी दिनों में विश्वविद्यालय में नेक टीम की विजिट होनी है। प्रमोशन के अभाव में नेक ग्रेडिंग पर भी असर पड़ना तय है। विश्वविद्यालय के शिक्षक राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेज शिक्षा के शिक्षकों से स्वाभाविक रूप से पिछड़ जाएंगे। मांग में उल्लेख किया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक लंबे समय से प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। पिछले दिनों राज्यपाल के उदयपुर प्रवास के दौरान भी प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर प्रमोशन प्रक्रिया को पूर्ण करने का आग्रह किया था। कुलपति ने गुरुवार को शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे इस माह के अंत तक प्रमोशन की प्रक्रिया को हर हाल में पूर्ण कर देंगे। उन्होंने आईक्यूएसी प्रभारी प्रो प्रदीप त्रिखा से बात कर प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कुलसचिव सी आर देवासी, उप कुलसचिव डाॅ मुकेश बारबर और ओएसडी डाॅ अमित गुप्ता को आदेशित किया कि वे सम्पूर्ण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करावें।