
कर्नाटक चुनाव क्यों हारे BJP कर रही है मंथन
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के पूर्ण हुए 9 वर्षों के सफलतम कार्यकाल की उपलब्धियां मोदी सरकार की नीतियां अब लोगों को बताई जाएंगी। इसे लेकर कई आयोजन किए जा रहे हैं। लोक कल्याणकारी योजनाएं और राष्ट्रहित में किए गए अनेकों कार्यों को जनता के सम्मुख लाने और आमजन को उन से लाभान्वित करने के लिए 1 जून से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता से जुड़ कर उन्हें इनकी जानकारी प्रदान कर इन से लाभान्वित करने आयोजन किए जा रहे हैं।
------
शर्मा उदयपुर पहुंचेविभिन्न कार्यों को संपादित करने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर महेश शर्मा सुबह दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, कार्यक्रमों के लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर, महापौर गोविंद सिंह टाक, कार्यक्रमों के जिला संयोजक खूबीलाल पालीवाल सहित कई नेताओं ने स्वागत किया। साथ में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर भी कार्यक्रमों में शामिल हुई। इस अवसर पर दोपहर में मीडिया से संवाद किया गया। कार्यक्रम संयोजन मनोज मेघवाल, तुषार जिंदल, रोहित अग्रवाल, प्रदीप विजयवर्गीय ने किया। अन्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी, सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा, भाजपा शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, देहात जिला प्रभारी इंद्रमल सेठिया, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
विजया रहाटकर ने कहा कि 9 साल देश के हर व्यक्ति के लिए बेमिसाल है। इन 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया और देश हित में अनेकों निर्णय लेकर जनता की कसौटी पर अपने किए वायदों को निभाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति को देश दुनिया में पहुंचाने का कार्य हमारी युवा पीढ़ी कर रही है, पुराने समय में नुक्कड़ नाटक छोटी सभाओं घर मोहल्ले में छोटे-छोटे समूह में बैठकर चर्चा करके की बातों को एक दूसरे तक पहुंचाया जाता था मगर आज मीडिया का सशक्त प्लेटफार्म सेकंडो में देश और दुनिया की बातें एक दूसरी जगह तक पहुंचा देता है।
Published on:
14 Jun 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
