23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Video: सुशीला की गेंदबाजी देख सचिन ने कहा इसमें जहीर की झलक

सोशल मीडिया पर छाई धरियावद की नन्हीं क्रिकेटर, अलहदा अंदाज से लूट रही वाहवाही

Google source verification

धरियावद (उदयपुर). उसकी गेंदबाजी देख सचिन तेंदुलकर और जहीर खान भी कायल हो गए। प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के छोटे से गांव रामेर तालाब की छात्रा शुक्रवार को अपनी गेंदबाजी के अलहदा अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रही।

कक्षा पांच में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा सुशीला मीणा का गेंदबाजी करते हुए वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि शुक्रवार शाम साढे़ 5 बजे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर उसे साझा किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए इंडियन बॉलर जहीर खान को टैग किया। तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में लिखा Ò स्मूद, एफर्टलेस एंड लवली टू वॉच, सुशीला मीणाज बॉलिंग एक्शन एज शेड्स ऑफ यूÓ यानी सुशीला की गेंदबाजी में जहीर की झलक देखने को मिलती है। इसके बाद यह वीडियो क्रिकेट प्रेमियों के बीच तेजी से वायरल हुआ।

किरोड़ी ने कहा प्रतिभा को निखारने के लिए मिले सुविधाएं

राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टैग किया। उन्होंने लिखा कि सुशीला की प्रतिभा को निखारने के लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश देवें, जिससे क्रिकेट में उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

अंडर 13 लेफ्ट आर्म बॉलर

बता दें कि सुशीला राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामेर तालाब की कक्षा 5 में अध्ययनरत है। वह अंडर 13 की लेफ्ट आर्म बॉलर है। उसके शिक्षक ईश्वरलाल उसे क्रिकेट व बॉलिंग की बारीकियां सीखा रहे हैं। उसके पिता रतनलाल व मां शांति बाई खेती करते हैं।

गांव में नहीं आता मोबाइल नेटवर्क

सुशीला प्रतापगढ़ जिले के ऐसे गांव में रहती है, जहां मोबाइल नेटवर्क तक ठीक से नहीं आता। यही नहीं गांव में ढंग का क्रिकेट ग्राउंड तक नहीं है। स्कूल के आसपास ही खाली जगह पर वह अभ्यास करती है।