
उदयपुर में दो मतदाता जागरूकता पार्क का लोकार्पण, मुख्य चुनाव आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया लोकार्पित
धीरेंद्र जोशी/उदयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारी शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। यहां उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित विशेष निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिकारियों ने शहर में दो जगह मतदाता जागरुकता पार्क का डिजीटल लोकार्पण किया।
बैठक मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने ली। इसमें कोटा, जोधपुर और उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में चित्तौडग़ढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह द्वारा तैयार किए गए एम-स्वीप मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया गया। बैठक में तीनों संभागों के अधिकारियों से मतदाता सूची, प्रशिक्षण संबंधी, मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्था, ईवीएम, चुनाव संबंधी, व्यय अनुवीक्षण, लॉ एण्ड ऑर्डर, आदर्श आचार संहिता, तकनीकी पहलुओं सहित चुनाव संबंधी तैयारियों, कार्यों व नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में तीनों संभागों के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिला स्तर पर की गई तैयारियोंं की विस्तार से जानकारियां दी। इससे पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
आज जयपुर में होगी बैठक
फुल कमीशन शनिवार को जयपुर के एसएमएस कन्वेशन सेंटर में अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला पुलिस अधीक्षकों और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।
ज्ञापन देकर मांगा मानदेय
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान को पिछले दो माह से निर्वाचन के विभिन्न प्रकोष्ठ में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मानदेय, महंगाई भत्ता तथा उपार्जित अवकाश की मांग की गई।
Published on:
17 Nov 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
