scriptLoksabha Election 2019 : मतदान जागरूकता में सैैकड़ोंं लोगोंं ने ली शपथ , केदारिया में निकली जागरूकता रैली | voting awareness programme held in rundera or kedariya | Patrika News

Loksabha Election 2019 : मतदान जागरूकता में सैैकड़ोंं लोगोंं ने ली शपथ , केदारिया में निकली जागरूकता रैली

locationउदयपुरPublished: Apr 05, 2019 03:17:02 pm

Submitted by:

madhulika singh

रुंडेड़ा में मतदान जागरूकता रैली

election

election

मेनार. रुंडेड़ा कस्बे में मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विभागीय उच्च निर्देशानुसार ग्राम पंचायत के तत्वाधान में रुंडेड़ा कस्बे के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के यहां सैकड़ोंं लोगोंं से 29 अप्रेल को मतदान करने की अपील की गई। यहां मतदान हेतु जागरूक कार्यक्रम के आयोजन में वक्ताओं ने लोगोंं को लोकतंत्र में भागीदारी का महत्व बताया । सचिव मनीष भट्ट ने आयोजन में उपस्थित सैकड़ोंं लोगोंं को मतदान करने की शपथ दिलाई । इस दौरान मेवाड़ी पोशाक में सजे धजे नन्हे मुन्हे बच्चे भी हाथोंं में मतदान अपील की तख्तियां लेकर पहुंंचे । सबको मतदान करने की अपील करते हुए इसके महत्व को बताया। वहींं कहा कि किसी भी पार्टी को वोट दे लेकिन मतदान अवश्य करे। इसके बाद सजे धजे बालकोंं ने हाथोंं में तख्तियां लेकर लोगोंं के समक्ष जाकर वोट करने की अपील की । इस दौरान मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कपासन ममता मेनारिया , मावली विधायक धर्मनारायण जोशी डीवाईएसपी हितेश मेहता थे वही सेकड़ो लोग उपस्थित थे । संचालन मोहन मेनारिया ने किया। गोरतलब है की जिला निर्वाचन द्वारा जमराबिज पर्व मेनार मे एवम रंग तेरस रुंडेड़ा में मतदान जागरूक हेतु कार्येक्रम आयोजित करने हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे। इधर मतदान हेतु छात्राओंं ने जागरूकता रैली निकाली । रैली को प्रधानाचार्य ललिता चित्तौड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गांव की मुख्य चौपाल पर व्याख्याता सत्यनारायण चौबीसा ने संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में विद्यालय के दुर्गा शंकर मेनारिया, भारती शर्मा, मंजूू सिसोदिया, चंदा शर्मा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो