उदयपुर . दूधतलाई से पटेल सर्किल पंप हाउस जा रही मुख्य पाइप-लाइन शुक्रवार सुबह लीक हो गई, इससे हजारों लीटर पानी सडक़ पर व्यर्थ बह गया। सुबह करीब 10 बजे पाला गणेशजी के नजदीक मुख्य पाइप-लाइन लीक होने से फव्वारा फूट पड़ा। सूचना पर सप्लाई बंद करवाई गई। शाम को लीकेज दुरुस्त किया गया। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता चंद्रमासिंह यादव ने बताया कि पाइप लाइन से पटेल सर्किल स्थित पंप हाउस तक पानी पहुंचाया जाता है। पानी स्टोरेज होने से शहर के किसी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित नहीं हुई।