script

अब तो चेतो, ‘हम हुए साढ़े छह हजार पार

locationउदयपुरPublished: Oct 25, 2020 08:10:32 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

चार कोरोना वॉरियर्स सहित 45 पॉजिटिव

corona_new1.jpg

चार कोरोना वॉरियर्स सहित 45 पॉजिटिव

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को चार कोरोना वॉरियर्स सहित कुल 45 नए संक्रमित मिले। जिले में कोविड जांच के लिए 634 सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 589 नेगेटिव तथा 45 पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों की कुल संख्या संख्या 6509 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 45 पॉजिटिव में से 32 शहरी क्षेत्र से है, इनमें 4 कोरोना वॉरियर्स, 05 क्लोज कॉन्टेक्ट, 3 नए केेस है। ग्रामीण क्षेत्र से 13 पॉजिटिव में से 3 क्लोज कॉन्टेक्ट और 10 नए केस है।
—–
कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि 4 कोरोना वॉरियर्स में 30 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर, 32 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर तथा 29 वर्षीय महिला डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। एक अन्य कोरोना वॉरियर्स में 32 वर्षीय शिक्षिका निवासी न्यू कॉलोनी सविना शामिल है।
इन स्थानों पर भी मिले पॉजिटिव
विद्यानगर, पूजा बेकरी के पास सेक्टर 4, दिलशान हॉस्टल एमबी हॉस्पिटल, कानोड़ बस स्टैंड के पीछे, मन्थलाबाड़ी बडग़ांव, पेट्रोल पंप के पास आरके सर्कल, झरनों की सराय, देबारी, छोटा मंदिर खरसाण, गणपति विहार नवरत्न कॉम्पलेक्स, प्रताप चौराहा फ तेहनगर, बालाजी कॉलेज देबारी के पास, सूर्या नगर तितरड़ी, कारुणा खेरवाड़ा , माछला मगरा पटेल सर्कल, एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन, वर्धमान स्कूल सुंदरवास के पास, पठान घोड़े वाला गारियावास के पास, प्रभात नगर सेक्टर 5, साईं बाबा मंदिर की गली गायत्री नगर सेक्टर 5, न्यू स्वामी नगर तितरड़ी, टैगोर नगर सेक्टर 4, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, जडिय़ों की ओल, विद्या निकेतन स्कूल के पास नीमच खेड़ा देवाली, महादेव कॉम्पलेक्स 100 फीट रोड शोभागपुरा, पंडित जनरल स्टोर के पास सवीना, समता नगर सेक्टर 3, एमपी कॉलोनी सेक्टर 14, गोकुल विलेज गारियावास से संक्रमित मिले।

ट्रेंडिंग वीडियो