
उदयपुर में अचानक गिरने लगा तापमान, चक्रवाती हवाएं बढ़ा रही ठंडक, इस माह तक पहुंचेगा उदयपुर में मानसून
उदयपुर . पिछले सप्ताह तक 43-44 डिग्री बना हुआ अधिकतम तापमान अचानक नीचे गिरने लगा है। शुक्रवार को तापमान 37 डिग्री से नीचे आ गया। ऐसे में मानसून के देरी की संभावना को लेकर किसान चिंतिंत है, लेकिन मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी चिंता की कोई बात नहीं है।
मौसम विज्ञानी डॉ. शांतिकुमार शर्मा ने बताया कि अभी प्री-मानसून की बारिश हो रही है। यह बारिश अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ देर के लिए ही हो रही है। चक्रवाती हवा और छुटपुट बारिश से आद्र्रता के प्रभाव से तापमान गिरने का आभास होता है, लेकिन ऐसा नहीं होता। दक्षिणी राजस्थान में अमूमन जून के अंतिम सप्ताह में ही मानसून आता है। मानसून इस बार भी समय पर आएगा।
जून में अप्रेल का तापमान
डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। करीब डेढ़ माह पूर्व 24 अप्रेल को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया था।
READ MORE: कॅरियर इन कॉमर्स पर सेमिनार 18 को
उदयपुर. सोजतिया क्लासेज की ओर से कॅरियर इन कॉमर्स सेमिनार का आयोजन सोमवार शाम 5 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में होगा। सोजतिया क्लासेज संस्थापक प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि विद्यार्थियों में कॉमर्स विषय के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्ता नाहटा प्रोफेशनल एकेडमी इंदौर से सीए असीम त्रिवेदी होंगे। कॉमर्स क्षेत्र में राजस्थान में अग्रणी सोजतिया क्लासेज की प्रोमिनेंट फैकल्टी की ओर से इस मौके पर प्रोफेशनल कोर्सेज की जानकारी दी जाएगी। 12वीं बाद विद्यार्थियों को कॉलेज चयन में आने वाली तकलीफों का निस्तारण किया जाएगा। संस्थान निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि सीए/सीएस/सीएमए पाठ्यक्रम से जुड़ी विशेष जानकारी डॉ. सोजतिया, सीए राहुल डेम्बला तथा सीए निखिल मेहता की ओर से प्रदान की जाएगी। विद्यार्थी नंबर 7597680690 और 9660991685 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सेमिनार में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। सेमिनार के प्रत्येक प्रतिभागी को सोजतिया गु्रप ऑफ एजुकेशन की ओर से 15 हजार रुपए के अलग-अलग स्कॉलरशिप वाउचर दिए जाएंगे।
Published on:
16 Jun 2018 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
