3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए जारी अलर्ट, इन 5 संभाग में होगी झमाझम बारिश

Weather Update : दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से मानसून की अब जल्द ही विदाई होने वाली है, लेकिन उससे पहले मानसून ने दम दिखाते हुए पूरे शहर को तेज बारिश में भिगोया।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6078102159997647836_y.jpg

उदयपुर . Weather Update : दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से मानसून की अब जल्द ही विदाई होने वाली है, लेकिन उससे पहले मानसून ने दम दिखाते हुए पूरे शहर को तेज बारिश में भिगोया। हालांकि कहीं केवल 15 मिनट तो कहीं आधे घंटे से अधिक समय तक झमाझम हुई। इससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं, बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। इधर, मौसम विभाग के अनुसार अब जल्द ही मानसून की विदाई से होने जा रही है, इससे पूर्व कई जगह बारिश के आसार हैं। उदयपुर में भी दो दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है।

5 संभाग में दो दिन बारिश संभव
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले दो दिन जयपुर समेत अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। दक्षिण पूर्वी इलाकों में कम वायुदाब क्षेत्र सक्रिय होने से पूर्वी भागों में तेज रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan monsoon: आखिरकार जाते-जाते भिगो गया मानसून, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम

पिछले तीन दिनों से सक्रिय मानसून का सातवां दौर अब कमजोर पड़ गया है। अगले दो दिनों तक उदयपुर सहित दक्षिणी राजस्थान में बहुत हल्की तथा खंड बरसात होने की उम्मीद है। मेवाड़ में मानसून का लौटना इसी सप्ताह से होने की सम्भावना है।
प्रो. नरपतसिंह राठौड़, मौसमविद

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में 8 दिन देरी से होगी मानसून की विदाई, पूर्वी क्षेत्र में अब भी हो सकती है झमाझम बारिश


यहां इतनी हुई बारिश

देवास 49 एमएम

नाई 26 एमएम

गोगुंदा 23 एमएम

उदयपुर शहर 23 एमएम

स्वरूपसागर 21 एमएम

उदयसागर 18 एमएम

झाड़ोल 16 एमएम