
weather report: लेकसिटी में पहली बार सर्दी के इस मौसम में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया। रात में सर्दी के तीखे तेवर बने हुए हैं, जबकि पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटने वाला है। दरअसल 11 दिसंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इसके असर से बारिश होगी और सर्दी बढ़ेगी।
11 से बारिश और कोहरे का दौर होगा शुरू
मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सोमवार से कई जिलों में बारिश और कोहरे का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। विक्षोभ के असर से प्रदेश में अगले सप्ताह से सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना है।
पिछले दिनों का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम तापमान
9 दिसंबर 24.8 10.2 डिग्री से.
8 दिसंबर 24.0 11.5 डिग्री से.
7 दिसंबर 23.6 13.8 डिग्री से.
6 दिसंबर 22.6 13.0 डिग्री से.
5 दिसंबर 21.0 13.4 डिग्री से.
4 दिसंबर 19.2 16.8 डिग्री से.
3 दिसंबर 19.5 17.6 डिग्री से.
2 दिसंबर 21.5 16.6 डिग्री से.
1 दिसंबर 19.8 16.2 डिग्री से.
Published on:
10 Dec 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
