26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon Update : मानसून ट्रफ लाइन सक्रिय, 18 जुलाई से उदयपुर संभाग में तेज बारिश का अलर्ट

Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान की लेक सिटी उदयपुर में अभी तक मानसून बहुत अच्छा नही रहा है। पर मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है कि मानसून ट्रफ लाइन 18 जुलाई को दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजरेगी। इस तंत्र के प्रभाव से 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Monsoon Trough Line Active Rajasthan Udaipur Division 18 July Heavy Rain IMD Alert

Rajasthan Monsoon Update : मानसून ट्रफ लाइन सक्रिय, 18 जुलाई से उदयपुर संभाग में तेज बारिश का अलर्ट

Rajasthan Monsoon Update : मानसून 25 जून से सक्रिय हुआ है लेकिन, अब तक उदयपुर में जिस तेज मानसून की बरसात की उमीद की जा रही थी, वह नहीं हुई है। शहर में खंड बारिश का ही दौर चल रहा है। बुधवार को भी सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे तक धूप भी खिली लेकिन बाद में काली घटाएं छाई रहीं। वहीं, सेक्टर 14, गोवर्धन विलास, सेक्टर 9 आदि जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसी तरह शाम 4 बजे बाद शहर के कई क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश कुछ ही देर के लिए हुई, जिससे मौसम सुहाना बन गया। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से मानसून की सक्रियता फिर से नजर आएगी और उदयपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना है।

Rajasthan Monsoon Update : अब तक पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ मानसून

मौसमविद प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार, इस बार मानसून का मेवाड़ के रास्ते राजस्थान मे प्रवेश हुआ था। मेवाड़ में पहला दौर 24-25 जून और दूसरा दौर 5 जुलाई से शुरू हुआ। ये दोनों दौर कमजोर रहे। मानसून का तीसरा दौर 15 जुलाई से शुरू हुआ जो खंड वर्षा रूप में सक्रिय है। अब तक मेवाड़ में मानसून के तीनों दौर कमजोर रहे हैं। मेवाड़ में मानसून के दस दौर आते हैं। इस बार मेवाड़ वागड़ सहित इससे लगे क्षेत्र मध्य प्रदेश के उतरी पश्चिमी तथा गुजरात के उत्तरी पूर्वी क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ जिससे यहां के तालाबों, बांधों और जलाशयों में पानी की आवक अभी तक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें -

Bhil Pradesh : मानगढ़ महारैली में आज आदिवासी मांगेंगे नया प्रदेश, भील प्रदेश में होंगे 4 राज्यों के 49 जिले शामिल, जानें पूरा माजरा

Rajasthan Monsoon Update : कमजोर मानसून के ये हैं कारण

इस बार राजस्थान के दक्षिणी,दक्षिणी पश्चिमी और पश्चिमी में मानसून की कमी का सबसे बड़े दो कारण रहे हैं, पहला बंगाल की खाड़ी की शाखा और अरब सागरीय शाखा का मध्य भारत में मिलन नहीं होना है। इससे बरसात कमजोर एवं खण्ड हुई है। वहीं, दूसरा कारण बंगाल की खाड़ी की शाखा मानसून का उत्तर पूर्व और अरब सागरीय शाखा का पश्चिमी व उत्तर पश्चिम की ओर ज्यादा सक्रियता से इस क्षेत्रों में बरसात होना है लेकिन अगले सप्ताह से चौथे दौर में अच्छी बरसात होने की उमीद है।

Monsoon Update : मानसून के सक्रिय रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है और मानसून ट्रफ लाइन 18 जुलाई को दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है। तंत्र के प्रभाव से 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटों में यहां इतनी हुई बारिश

सोम कागदर - 44 एमएम
केजड़ - 43 एमएम
बावलवाड़ा - 40 एमएम
खेरवाड़ा - 40 एमएम
ऋषभदेव - 35 एमएम
सेमारी - 35 एमएम।

यह भी पढ़ें -

Good News: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से आई बड़ी खबर, प्री-प्राइमरी से 8वीं तक पूरे साल होगा प्रवेश

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग