www.patrika.com/rajasthan-news
प्रमोद सोनी/ उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक फूल सिंह मीणा को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद आज फूल सिंह मीणा पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर फूल सिंह मीणा ने भाजपा के कद्दावर नेता और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं ने फूल सिंह मीणा का स्वागत भी किया। स्वागत के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए मीणा ने कहा कि पार्टी ने जो टिकट दिया है वह कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता का है। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है इसके लिए वह पार्टी के आभारी हैं और पार्टी के इस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे। अपने आप को कार्यकर्ताओं और आमजन का सेवक बताते हुए कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे लेकिन जनसेवक के रूप में काम करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं पत्रकारों की ओर से विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर फूल सिंह मीणा ने कहा कि पार्टी में सभी को टिकट मांगने का हक है लेकिन वह भी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। अगर कोई छोटी बड़ी बात है तो आपस में बैठकर उसे सुलझा लिया।