
उदयपुर। भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार करीब है, लेकिन एक परिवार में शुक्रवार को मातम छा गया। सवीना थाना क्षेत्र में गिरजा व्यास पेट्रोल पम्प के पास हुए हादसे में एक बहन की मौत भाई के सामने ही हो गई। यहां डम्पर से कुचलकर वृद्धा की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कूटर सवार एमपी कॉलोनी सेक्टर-13 निवासी ऋतु (60) पत्नी कमलेश परियानी की मौत हो गई, जबकि उसका भाई श्रीनाथ कॉलोनी निवासी निर्मल (62) पुत्र परसराम छाबड़ा घायल हो गया।
बताया गया कि भाई-बहन गीताजंली हॉस्पिटल में भर्ती एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। दोनों वहां से घर लौट रहे थे कि पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार डम्पर ने चपेट में ले लिया। वृद्धा ऋतु परियानी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वृद्ध भाई निर्मल अस्पताल में उपचाररत है। पुलिस ने देर शाम होने से शव मुर्दाघर में ही रखवाया। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
इधर, गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नालफला चोकडिय़ा नाई निवासी वकली गमेती (47) पत्नी भग्गा की मौत हो गई। वह पति भग्गा, पुत्र देवा गमेती, बेटी गंगा के साथ स्कूटी पर बारापाल से चोकडिय़ा आ रही थी। उंडावेला पुलिया के पास ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वकली गमेती की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
Updated on:
06 Aug 2022 03:22 pm
Published on:
06 Aug 2022 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
