26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आरटीयू के बैक पेपर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को थमाया दूसरा पेपर, पेपर देखकर उड़ गए होश

आरटीयू ने भेजे थे दो तरह के पेपर, एक संस्थान ने तय कोर्स से अलग पेपर दे दिया।

2 min read
Google source verification
EXAMS

उदयपुर . राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय(आरटीयू ), कोटा के वर्ष 2013 और वर्ष 2015 के बैक पेपर वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को हुई परीक्षा के दौरान उदयपुर में एक संस्थान ने तय कोर्स से अलग पेपर दे दिया। परीक्षार्थियों की आपत्ति के बावजूद विवि से कोई चर्चा करने के बजाय उन्हें वही पेपर हल करने को कहा गया।

अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज में एक अन्य कॉलेज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र था। सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक फ्लूड मैकेनिक (द्वितीय वर्ष-चौथा सेमेस्टर) का पेपर था, जबकि इन्हें तय पाठ्यक्रम के बजाय दूसरा पेपर दे दिया गया। ऐसे में जब परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें यह कहकर बिठा दिया गया कि जो पेपर है, वही करना होगा। ऐसे में परीक्षार्थियों को मजबूरन वही पेपर लेकर बैठे रहना पड़ा। केन्द्र पर करीब 30 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे।

-----

अन्य कॉलेजों ने बदल दिए थे पेपर
अन्य परीक्षा केन्द्रों पर जब परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज करवाई थी तो पेपर बदल दिया गया था। ऐसे में उन्हें परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं हुई।

----

हमने यहां से दो पेपर भेजे थे। कॉलेजों को इसकी जानकारी भी भेज दी थी। वर्ष 2013 में जो स्कीम बदली थी, उसके आधार पर दो अलग -अलग पेपर थे। यदि किसी कॉलेज में ऐसा हुआ है, तो पता करते हैं, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।
एके द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक, आरटीयू कोटा

-----

हां, आज जानकारी मिली है कि परीक्षा में कुछ परेशानी आई थी। कल पूरा पता कर ही कुछ कहा जा सकता है।
ज्ञानसिंह सुरावत, प्रशासक, अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज

READ MORE : 3 माह से 9 लाख दबाए बैठा डाक विभाग, इधर, पेंशनर्स का एक-एक द‍िन काटना हो रहा मुश्‍िकल

साइंस कॉलेज में लगेगा 100 किलोवॉट का सोलर सिस्टम : कटारिया

उदयपुर. गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि विज्ञान महाविद्यालय में प्रतिमाह तीन लाख रुपए बिजली बिल आता है। इसे नियंत्रित करने के लिए महाविद्यालय में 100 किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। यह कार्य नगर निगम के माध्यम से करवाया जाएगा। कटारिया शुक्रवार को महाविद्यालय में अटल अल्पाहार केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए जो भी पैसा खर्च होगा, सब दिया जाएगा। उन्होंने कुलगीत की तारीफ करते हुए कहा कि ये स्कूलों में भी अनिवार्य रूप से लागू करना चाहिए ताकि बच्चे-बच्चे की जुबान पर हो। इसमें पूरा मेवाड़ आ गया है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग