
नानाखेड़ा सी-21 माल में संचालित लाइफ टाइम स्टॉक मार्केटिंग चिटफंड का दफ्तर तीन दिन से बंद, निवेश करने वाले लोग रुपए डूबने की आशंका के चलते नानाखेड़ा थाने पहुंचे
उज्जैन. शहर में चिटफंड कंपनी की ओर से लोगों से लाखों रुपए निवेश कर भागने का एक और मामला सामने आया है। कंपनी ने लोगों को एक लाख जमा करने पर हर १५ दिन में २० हजार रुपए देने का लालच देकर निवेश करवाया। लोगों ने भी हर महीने इतनी राशि मिलने के चक्कर में कंपनी में लाखों रुपए जमा किए। वहीं अब कंपनी का कार्यालय तीन दिन से बंद है। घबराए लोग अब जमा पूंजी डूबने की आशंका के चलते थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवा रहे हैं।
नानाखेड़ा स्थित सी-२१ माल में लाइफ टाइम स्टॉक मार्केटिंग चिटफंड कंपनी लोगों के लाखों रुपए लेकर भागी है। कंपनी के पिछले तीन दिन से कार्यालय नहीं खुलने और अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने पर लोगों ने धोखाधड़ी की आशंका में नानाखेड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। नागदा के विशाल आंजना ने बताया कि कंपनी ने उन्हें बताया था कि एक लाख रुपए निवेश करोगे तो हर १५ दिन में २० फीसदी ब्याज के हिसाब से राशि देंगे। यानी हर १५ दिन में २० हजार रुपए मिलेंगे। वहीं कपंनी की आेर से अन्य लोगोंं के निवेश करवाने पर बाइक से लगाकर कार, बंगले तक इनाम में देने और आकर्षक कमीशन देने की बात कही थी। विशाल ने इस लालच में कंपनी में दो लाख रुपए जमा करवाए। १५ दिन में उन्हें दो लाख के ४० हजार रुपए दिए गए। इसके बाद से कंपनी ने राशि नहीं दी।
ऐसी ही धोखाधड़ी अर्जुन आंजना, दीपक, आकाश सहित अन्य लोगों के साथ भी हुई है। पुलिस से की गई शिकायत में कपंनी के सीएमडी ईश्वर आंजना, एमडी लखन पंवार, सीइओ ईश्वर बैंडवाल, दिलीप आंजना, हेमंद यादव, डॉ राजेंद्र अहीरवार पर आरोप लगाए गए हैं कि इन्होंने प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपए जमा करवाए और अब कंपनी धोखाधड़ी कर फरार हो गई। फिलहाल इनके मोबाइल नंबर भी बंद मिल रहे हैं। मामले में नानाखेड़ा टीआई सतनाम सिंह का कहना है आवेदन मिला है, संबंधित की जांच की जा रही है।
२० करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी
लाइफ टाइम चिटफंड कंपनी शहर से करीब २० करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर भागी है। कंपनी से ठगाए लोग बता रहे हैं कि कंपनी में नौकरीपेशा, कृषक और व्यापारी वर्ग की ओर से भी निवेश किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने प्रदेश के अन्य जिलों के साथ राजस्थान, उत्तरप्रदेश में भी लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
Published on:
21 Oct 2019 05:03 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
