
उज्जैन. बाबा महाकाल में लोगों की अपार श्रद्धा है. यही कारण है कि साल 2022 की विदाई बेला और नए साल का स्वागत करने भगवान महाकाल के दर्शन और महाकाल लोक निहारने भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार को यहां करीब 5 लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए. महाकाल लोक बनने के बाद से ही रोज यहां लाखों लोग आ रहे हैं लेकिन 25 दिसंबर के बाद से तो जैसे कुंभ का सा नजारा दिखाई दे रहा है.
क्रिसमस यानि 25 दिसंबर से शुरु हुए शीतकालीन अवकाश में महाकाल लोक आनेवाले भक्तों की संख्या का रोज नया रिकार्ड बन रहा है. नए साल की शुरुआत से पहले शनिवार को यहां करीब 5 लाख आए. लाखों भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर महाकाल लोक का भ्रमण किया।
महाकाल मंदिर में दर्शन और श्री महाकाल लोक को निहारने के लिए सबसे सुगम मार्ग त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से ही - खास बात यह है कि 1 जनवरी यानि रविवार को प्रशासन यहां करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगा रहा है। इसके लिए व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद की गई हैं. महाकाल मंदिर में दर्शन और श्री महाकाल लोक को निहारने के लिए सबसे सुगम मार्ग त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से ही रहेगा। सामने वाहन पार्क करने के बाद यहीं पर जूता स्टैंड, मोबाइल लॉकर्स, शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर सहित अनेक इंतजाम मिलेंगे।
गर्भगृह व नंदी हॉल में प्रवेश बंद: प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए गर्भगृह व नंदी हॉल में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है। 5 जनवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
Published on:
01 Jan 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
