भारत पेट्रोल पंप वैसे तो उज्जैन निवासी रविंद्र मरमट के नाम पर दर्ज है। इसका संचालन उज्जैन निवासी गोपाल महेश्वरी द्वारा पिछले तीन चार वर्षों से किया जा रहा है। सोमवार दोपहर को बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक ऑफस में आग लग गई। बताया जाता है कि उस समय कर्मचारी बाहर पंप पर उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल बिक्री कर रहे थे। अचानक लगी आग को देख कर कोई भी कर्मचारी ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं की। वहां मौजूद पंप के मैनेजर विनोद कुमार ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक वहां रखे रुपए जो मैनेजर 4से 5 लाख रुपए के मध्य बता रहा है। जलकर खाक हो गए। इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज तथा फर्नीचर कुछ भी नहीं बचा। सब आग की चपेट में आ जाने से लाखों रुपए का नुकसान होने की सूचना मिली है। थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि आग लग जाने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। लेकिन पंप के संचालनक ने पुलिस में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।