29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

केडी गेट चौड़ीकरण में टूटे ५० मकान, निगम मलबा उठाने में जुटा

चौड़ीकरण...अलग-अलग चरण में तोड़े जाएंगे मकान, ताकि रहवासियों को दिक्कत न हो

Google source verification

उज्जैन. केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग तक चौड़ीकरण में अब तक ५० के करीब मकान तोड़े जा चुके हैं। केडी गेट से शुरू किए गए चौड़ीकरण में सोमवार को मस्जिद चौराहे तक के मकानों को गिराया गया। वहीं इन मकानों के गिरने से निकले मलबे को उठाने में निगम का अमला जुटा रहा। उपायुक्त चंद्रशेखर निगम ने बताया कि रहवासी की मांग पर निगम द्वारा मकान तोड़े जा रहे हैं, वहीं कुछ जगह रहवासी खुद भी मकान तोड़ रहे हैं। मकान टूटने के साथ ही एकत्र मलबा को उठाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सवा किमी मार्ग के मकान को अलग-अलग चरण में तोड़े जाएंगे, इससे रहवासियों को ज्यादा दिक्कत नहीं आने देंगे।
मलबे की चोरी कर रहे लोग – केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण में टूटे घरों से निकले मलबे के सरिए, अलमारी व अन्य सामान चोरी होने की बात भी सामने आई है। एमआइसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने बताया कुछ ऐसी शिकायत आई हैं कि क्षेत्र में ही कुछ लोग मलबे से निकले भंगार के सामान को चुरा रहे है।