
उज्जैन। मध्यप्रदेश भी उन शहरों में शामिल हो गया है, जहां सबसे तेज 5जी नेटवर्क सुविधा मिलने लगेगी। इन शहरों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले महाकाल लोक में 5जी सुविधा शुरू हुई थी, इसे बढ़ाकर पूरे उज्जैन शहर में कर दिया गया है। इसमें 4जी से 100 गुना ज्यादा स्पीड मिलने लगी है। शुक्रवार को भी शहर के कई लोग अपने-अपने फोन और सिम को 4जी से 5जी में कनवर्ट करवाते रहे।
श्री महाकाल लोक के बाद अब जियो ने शहर में 5G सेवा लांच कर दी है। अब जिन उपभोक्ता के पास 5जी हैंडसेट है वह मुफ्त में 1 जीबीपीएस स्पीड से अनलिमिटेड 5G डाटा का उपयोग कर सकेगा। हालांकि 5G की नई सुविधा फिलहाल प्रमुख व्यावसायिक व प्रशासनिक क्षेत्र सहित कुछ विशेष क्षेत्रों में मिलेगी। वहीं 5G सुविधा वाला उज्जैन प्रदेश का पांचवां शहर बन गया है।
प्रदेश में रिलायंस जियो ने महाकालेश्वर मंदिर में 5G सेवा की सुविधा देकर शुरुआत की थी। इसके बाद 5G सेवा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर में शुरू हुई, वहीं कंपनी ने अब उज्जैन में 5G सेवा लांच कर दी है। इस सुविधा में मोबाइल उपभोक्ताओं को ४जी की तुलना में 100 गुना तेज स्पीड में इंटरनेट मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से ५जी सेवा में 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलने का दावा किया है। कपंनी की ओर से बताया गया है कि 5G सेवा को पूरे उज्जैन में विस्तार किया जा रहा है।
फिलहाल शहर के प्रमुख व्यावसायिक, प्रशसानिक व प्रमुख क्षेत्रों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए शहर में कंपनी के पहले से ही लगे मोबाइल टॉवर को अपडेट किया गया है, वहीं अगले दिनों में इस सेवा का विस्तार कर पूरे शहर में यह नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि जियो मध्यप्रदेश में दो तिहाई डेटा ट्रैफिक और आधे से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे टेलीकॉम ब्रांड है। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में जियो ट्रू 5G सेवा लॉन्च करने की योजना है।
यह भी पढ़ेंः
कंपनी ने शुरू किया वेलकम ऑफर
कंपनी ने शहर में 5G सेवा लांच करने के साथ ही उपभोक्ताओं को वेलकम ऑफर भी दिया है। इसके तहत 5G सेवा का उपयोग करने वाले उपभोक्तओं को 1 जीबीपीएस स्पीड का 5G डाटा का अनलिमिटेड डाटा तथा वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी सूत्रों की माने तो यह वेलकम ऑफर तब तक जारी रहेगा जब तक 5G के लिए टैरिफ प्लान नहीं बनता। ऐसे में उम्मीद है कि सालभर उपभोक्ताओं का मुफ्त में 5G इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है।
यह भी पढ़ेंः
ऐसे मिलेगा 5G नेटवर्क की सुविधा
- उपभोक्ताओं के पास 5G नेटवर्क वाला हैंडसेट होना जरूरी है।
- जिन उपभोक्ता के पास रिलायंस जियो की ४जी सिम है, उसे यह सुविधा मिलेगी।
- 5G नेटवर्क के लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं है, कंपनी की ओर से ४जी सिम को ही ५जी में अपडेट कर दिया जाएगा।
- जिन उपभोक्ता के पास 5G हैंडसेट और 4G सिम है, कंपनी की ओर से वेलकम ऑफर आएगा और 5G नेटवर्क की सुविधा शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
13 Jan 2023 07:13 pm
Published on:
13 Jan 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
