19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में समा गई उज्जैन आ रही बारात, कार में सवार दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत

दुल्हन के घर पसरा मातम  

2 min read
Google source verification
safa.jpg

उज्जैन. इधर बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी, उधर दूल्हे की ही मौत हो गई. जिस कार में दूल्हा सवार था वह कार चंबल नदी में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा समेत 9 बारातियों की मौत हो गई. राजस्थान से आ रही बारात का इंतजार कर रहे लोग इस खबर से सन्न रह गए. दुल्हन के घर मातम पसर गया.

जानकारी के अनुसार राजस्थान के नयापुरा स्थित चंबल नदी की छोटी पुलिया से कार नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची और पानी से शवों को निकाला गया। हादसे में मारे गए सभी लोग बाराती हैं। यह बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन आ रही थी।

इस हादसे में दूल्हे अविनाश की भी मौत हो गई। दूल्हे का साफा पानी में तैरता हुआ मिला। घटनाक्रम के अनुसार चौथ का बरवाड़ा से बारात कार व अन्य वाहनों में उज्जैन जा रही थी. दूल्हा जिस कार में बैठा था वह कार कोटा के नयापुरा स्थित चंबल की छोटी पुलिया से चंबल में गिर गई। अभी तक दूल्हा सहित 9 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

उज्जैन से करीब 262 किमी की दूरी पर यह हादसा हुआ है. बारात को करीब 9 बजे उज्जैन पहुंचना था. दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे तभी ये मनहूस खबर आ गई. पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि स्पीड में होने से कार असंतुलित होकर नदी में गिरी है.

इस हादसे में दूल्हे सहित सभी 9 बारातियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और निगम के गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। हादसे के बाद कार को क्रेन से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद दूल्हे का साफा पानी पर तैरता नजर आया। परिजनों के अनुसार मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है।

परिजनों के अनुसार कार में दूल्हे अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी आ रही थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। बारातियों से भरी बस आगे निकल आई थी।

यह भी पढ़ें : सगी बहन से दुष्कर्म करता रहा बड़ा भाई, छोटे भाई ने 4 साल के मासूम बेटे को मार डाला