
crime,police,Women and Child Development,ujjain news,misdeed,child care,cases filed,
उज्जैन. कलियुगी पिता ने १३ वर्षीय बेटी की ही अस्मत लूट ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता के साथ नहीं रहने की जिद लेकर थाने पहुंची किशोरी को चाइल्ड केयर पहुंचाया गया। वहां काउंसलिंग के दौरान पिता द्वारा दुष्कर्म की बात कही तो सभी के होश उड़ गए।
बडऩगर निवासी ३५ वर्षीय युवक पर बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। बडऩगर थाना पुलिस के एसआई ओपी जोशी ने बताया कि २६ फरवरी को १३ वर्षीय किशोरी पिता के साथ नहीं रहने की जिद लेकर थाने पहुंची। इस पर उसे महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित चाइल्ड केयर पहुंचाया गया। उज्जैन में संचालित चाइल्ड केयर में उसकी दो बार काउंसलिंग की गई। इस दौरान उसने एक वर्ष पहले पिता द्वारा अस्मत लूटने की बात कही। जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने दुष्कर्मी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।
शुक्रवार को किशोरी का मेडिकल कर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वह ड्राइवर है। उसका एक १५ वर्षीय बेटा है।
हथियार सहित रात्रि गश्त के निर्देश
उज्जैन पत्रिका. रात्रि गश्त में पुलिसकर्मियों को हथियार सहित सख्ती से गश्त करने के निर्देश एसपी ने जारी किए हैं। शुक्रवार दोपहर एसपी ने दो घंटे तक क्राइम मीटिंग ली, जिसमें रात्रि गश्त के दौरान बदमाशों से सख्ती से निपटने और इसके लिए हथियार साथ में रखने के निर्देश जारी किए। बदमाश द्वारा हमला करने की स्थिति में गोली मारने की बात कही। इसके अलावा ऑपरेशन पवित्र के अगले सत्र में टारगेट को शत प्रतिशत प्राप्त करने की बात कही।
सेवानिवृत्त कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
उज्जैन पत्रिका. वेयर हाउस कार्पाेरेशन से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने गुरुवार-शुक्रवार देर रात को ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। उनकी पत्नी की कई सालों से तबीयत खराब थी। संभवत: यही आत्महत्या की वजह रही होगी। विद्यापति नगर निवासी निर्मल (६१) पिता कमल डभाल ने गुरुवार-शुक्रवार देर रात करीब २ बजे जयसिंहपुरा बी कैबिन में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। शनिवार सुबह शव का पीएम किया जाएगा। निर्मल मूलत: गुजरात के वडोदरा का निवासी हैं। वे यहां अकेले रहते थे। पिछले वर्ष ही वेयर हाउस कार्पाेरेशन से सेवानिवृत्त हुए थे। पत्नी की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी। पुणे में पत्नी को मानसिक उपचार दिया जा रहा है। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार संभवत: इसी वजह से निर्मल ने आत्महत्या की है।
कलेक्शन एजेंट के साथ लूट मामले में पुलिस को सफलता
उज्जैन पत्रिका. टंकारिया के पास कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर ३६ हजार रुपए की लूट करने के मामले में महाकाल थाना पुलिस ने लुटेरों को धरदबोचा है। १२ दिन पहले मामले में नीलगंगा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले का शनिवार को खुलासा किया जाएगा। १२ दिन पहले फिन केयर कंपनी के कलेक्शन एजेंट दिलीप पिता दशरथ निवासी नीमच के साथ टंकारिया के समीप दो युवकों ने गाड़ी रोककर मारपीट की और उसका बैग छीन लिया। बैग में दिलीप ने कलेक्शन के ३६ हजार रुपए रखे थे। दिलीप की शिकायत पर नीलगंगा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाल थाना पुलिस ने लुटेरों को पकड़ लिया है। रात्रि गश्त के दौरान लुटेरों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। इसके बाद पूछताछ में उन्होनें वारदात कबूली। मामले में शनिवार को पुलिस खुलासा करेगी।
नशेडिय़ों ने दुकान में की तोडफ़ोड़
उज्जैन पत्रिका. जीवाजीगंज क्षेत्र में नशेडिय़ों ने दुकान में तोडफ़ोड़ कर दी। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि मूसा के अड्डे पर दुकान संचालक नजमा बी की दुकान पर वहीं मनीष और बाबू ने उधारी से मना करने की बात पर दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ की और महिला के साथ गाली-गलौज की। नजमा की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज तलाश की जा रही है।
घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगाई
उज्जैन पत्रिका. घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी देवेंद्र भाट की बाइक गुरुवार रात को घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान रात करीब २ बजे अज्ञात बदमाशों ने उसमें आग लगा दी। घटना के बाद वे बाहर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। देवेंद्र क्षेत्र के दो युवकों पर शंका जताई है। जिनसे पूछताछ की जाएगी।
महिला को टक्कर मारी
उज्जैन पत्रिका. ऑफिस से घर जा रही महिला को चारपहिया वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पिंकी पति महेश शर्मा निवासी जयसिंहपुरा फ्रीगंज स्थित ऑफिस से घर जा रही थी। इसी दौरान इंदौर गेट ओवरब्रिज पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
10 Mar 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
