
उज्जैन. बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन ने चार वर्ष पहले पुन: उज्जैन आने का वादा किया था। बोहरा समाजजनों का यह इंतजार मंगलवार को आका मौला के दीदार से खत्म हो रहा है। धर्मगुरु का मंगलवार को आगमन हो रहा है और सात दिन तक उनका मुकाम उज्जैन में रहेगा। इस दौरान देशभर से १.५० लाख लोगों के आने की संभावना है।
धर्मगुरु सैयदना साहब दोपहर २ बजे इंदौर पहुंचने के बाद कार से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। वे कार में इंदौर रोड स्थित बोहरा समाजजनों के रहवासी कॉलोनी मुफद्दल पार्क में समाजजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शांति पैलेस के पास से चिंतामन गणेश बायपास, लालपुल के रास्ते बडऩगर रोड शिप्रा बड़े पुल, जूना सोमवारिया से केडी गेट पहुंचेंगे। सैयदना साहब केडी गेट से खुली जीप में सवार को कर मजार-ए-नजमी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान बोहराजन अपने धर्मगुरु के दीदार कर सकेंगे। सैयदना साहब मजार-ए-नजमी में अपने पूर्वजों की मजार पर जियारत करेंगे।
धर्मगुरु के जन्मदिन पर आगमन का संयोग
यह संयोग है कि धर्मगुरु का आगमन समाज ५२वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना बुरहानुद्दीन के अंगे्रजी तारीख के हिसाब से जन्मदिन ६ मार्च को हो रहा है। सैयदना साहब का ७ दिन उज्जैन मुकाम रहेगा। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ वाअज भी फरमाएंगे। एक जानकारी के अनुसार डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन १२ मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सैयदना साहब की मौजूदगी में समाज के बच्चों की मिशाक (शपथ) रस्म होगी। समाज के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा हकीमी मोहल्ला (खाराकुआं) में हसनजी बादशाह की दरगाह पर जियारत के लिए जाएंगे। इब्राहिमपुरा बाखल में हाल में जीर्णोद्धर की गई मस्जिद समाज को समर्पित करेंगे। सैयदना साहब शहर के चुनिंदा बोहरा समाजजनों के घर पर जियाफज (भोज) और कदमबोशी की रस्म के लिए भी जाएंगे। इसके साथ ही दो वाअज का कार्यक्रम भी संभावित है। मजार ए नजमी में सैयदना साहब की सामूहिक कदमबोशी के लिए समाज के पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग आयोजन भी होगा।
यह भी खास..
धर्मगुरु का आगमन को लेकर बोहरा समाजजनों के यहां उत्सवी माहौल है और हर घर में मेहमान हैं। मेहमानों के ठहरने कि लिए अलग इंतजाम भी किए गए हैं।
सैयदना साहब के सात दिवसीय प्रवास के दौरान व्यवस्थाओं के लिए आवास,परिवहन और भोजन समिति का गठन किया गया है।
सैयदना साहब के केडी गेट से मजार-ए-नजमी तक के खुली जीप में सफर के दौरान समाज के युवा मोटर साइकिल पर पायलेटिंग करेंगे समाज के चार बैंड और मार्च पास्ट दल भी शामिल होगा।
सैयदना साहब के साथ उनके परिजन भी आ रहे हैं।
बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन से प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी भेंट करेंगी। सोमवार को बोहरा समाज के प्रतिनिधि मोहसिन मर्चेंट,शेख अजगर अली,खोजेमा खण्डवावाला,कुतुब फातेमी,कादर भाई,हातिम अली हररवाला,सैफुद्दीन भाई ने आनंदीबेन पटेल को धर्मगुरु की उज्जैन यात्रा की जानकारी दी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल १२ मार्च को उज्जैन आने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी किसी एक दिन सैयदना साहब से भेंट के लिए आ सकते हैं।
Published on:
06 Mar 2018 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
