21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : संभाग में तीसरा विकल्प नहीं बन पाई ‘आप’

29 में से सिर्फ एक सीट पर उतारा प्रत्याशी, जिन्होंने आवेदन किए, वे आखिरी दिन तक करते रहे बी फार्म का इंतजार...

2 min read
Google source verification
aam_admi_party_in_ujjain_division_in_mp_election.jpg

दिल्ली-पंजाब का हवाला देकर मप्र में भी सुशासन लाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी संभाग में तीसरे विकल्प के रूप में भी खड़ी नहीं हो पाई है। संभाग की 29 में से सिर्फ एक सीट पर आप ने प्रत्याशी खड़ा किया है। पार्टी की मौजूदगी की यह स्थिति पिछले चुनाव से भी बद्दत्तर है। आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में लगभग सभी सीट पर मतदाताओं को मजबूत प्रत्याशी देने की बात कही थी। इसके लिए दो महीने से भाजपा व कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को अपने पाले में लाने के प्रयास भी हो रहे थे।

सूत्रों के अनुसार आप इसमें ज्यादा सफल नहीं हो सकी। इसका परिणाम खाली सीट के रूप में सामने आया है। विशेषकर उज्जैन संभाग में, एक को छोड़ यहां की सभी सीटें आप विहिन हैं। पार्टी 29 में से 28 सीट पर मतदाताओं को अपना प्रत्याशी तक नहीं दे सकी है। सिर्फ नागदा-खाचरौद में आप का प्रतिनिधित्व उज्जैन संभाग के सात जिलों की 29 सीट में से सिर्फ नागदा-खाचरौद पर ही पार्टी का अधिक्रत प्रत्याशी खड़ा हुआ है। यहां कुछ महीने पूर्व कांग्रेस से आप में आए सुबोध स्वामी को चुनाव में उतारा गया है। बी फार्म नहीं दिए गए नागदा-खाचरौद सहित संभाग में 6 सीटों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव लड़ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे।

चौंकाने वाली बात है कि पार्टी ने पांच उम्मीदवारों को बी-फार्म ही नहीं दिया। वे आखिरी दिन तक बी-फार्म का इंतजार करते रहे लेकिन, पार्टी से यह उपलब्ध नहीं होने पर उनका आवेदन निरस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, कई सीट पर कार्यकर्ताओं ने चुनाव लडऩे नामांकन पत्र ले लिए थे लेकिन कुछ दिन पूर्व बी-फार्म नहीं मिलने के संकेत मिलने के कारण उन्होंने आवेदन जमा ही नहीं किए।

1. उज्जैन : यहां सात विधानसभा सीट है। सिर्फ एक नागदा-खाचरौद पर आप ने प्रत्याशी सुबोध स्वामी को मैदान में उतारा है। 6 सीट पर किसी ने आवेदन तक नहीं किया।

2. शाजापुर : तीन विधानसभा सीट हैं। शाजापुर सीट से जियालाल पठान ने आप से नामांकन जमा किया था लेकिन फॉर्म की कमी से बाद में अस्वीकार हो गया। कालापीपल में चतुर्भुज तोमर को आप ने चुनाव में उतारने की तैयारी की थी लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया।

3. आगर: दो सीट हैं। आप पर किसी पर भी नामांकन जमा नहीं हुआ।

4. रतलाम: यहां पांच विधानसभा में से एक में भी आप की ओर से किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।

5. मंदसौर : चार विधान सभा सीट हैं। किसी पर भी आप से नामांकन जमा नहीं हुआ।

6. देवास : पांच विधानसभा हैं। सोनकच्छ से प्रहलाद ङ्क्षसह ने आप से नामांकन किया लेकिन फार्म की कमी से आवेदन रिजेक्ट हो गया। अन्य दो सीट पर किसी ने आप से नामांकन ही जमा नहीं किया।

7. नीमच : तीन विधानसभा सीट है। तीनों पर नामांकन जमा हुए।

इनका कहना है

मनासा सीट पर रमेश गुर्जर, नीमच पर अशोक सागर व जावद पर डॉ. राजू पाल ने आप से नामांकन जमा किया था। फार्म की कमी से तीनों के आवेदन निरस्त हुए।वरिष्ठ नेताओं ने मप्र में 70 सीट पर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। चयनित सीटों पर आप द्वारा अधिक्रत प्रत्याशी घोषित कर उनके बी फार्म दिए गए हैं।

- मुकेश उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष आप

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: योग्य व्यक्ति ही मप्र का मुख्यमंत्री बनेगा: रविशंकर