
कौन बनेगा करोड़पति में आज उज्जैन के अभिषेक चौहान
उज्जैन के एक युवक की विख्यात टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी में गजब की एंट्री हुई। वे कई सालों से केबीसी में जाने के लिए कोशिश कर रहे थे लेकिन हर बार तकदीर दगा दे रही थी। इस बार उनकी किस्मत अचानक खुल गई और उन्हें केबीसी से बुलावा आ गया। वे आज हॉट सीट पर दिखाई देंगे।
कौन बनेगा करोड़पति में आज उज्जैन के अभिषेक चौहान भाग्य आजमाने आएंगे। वे महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे और बिग बी द्वारा पूछे सवालों के जवाब देते दिखेंगे। अभिषेक कौन बनेगा करोड़पति के लिए 7 साल से प्रयास कर रहे थे, जोकि अब जाकर पूरी हुई है। वे वाइल्ड कार्ड एंट्री से यहां तक पहुंचे हैं।
कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी में कई तरीकों से प्रवेश मिलता है। इसमें प्ले लाग और रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी एंट्री होती है। इसके लिए रोज प्रोग्राम के दौरान लोगों से एक सवाल पूछा जाता है। इस सवाल का जवाब एसएमएस या सोनी लिव एप के माध्यम से देना होता है।
अभिषेक चौहान के अनुसार इस सवाल का सही जवाब देनेवाले का केबीसी में चयन किया जाता है। इसमें देश भर से लोगों को चुना जाता है। अभिषेक को भी इसी के माध्यम से केबीसी में चुना गया। जब केबीसी से बुलावा आया तो वे खुशी से उछल पड़े।
अभिषेक गवर्नमेंट जॉब चाहते हैं और इसके लिए तैयारी में लगे हैं। पढ़ाई के साथ साथ वे कौन बनेगा करोड़पति में जाने की भी कोशिश कर रहे थे। कई सालों की उनकी कोशिश आखिरकार सफल हुई और उन्हें केबीसी से बुलावा आ गया। वे अपने ताऊ राजेंद्र चौहान और भाई गर्व चौहान के साथ केबीसी पहुंचे और इसकी शूटिंग में शामिल हुए। इसका प्रसारण आज किया जाएगा।
Published on:
20 Dec 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
