2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड, एमएड में भी एडमिशन शुरू, यह है प्रक्रिया

१५ जून से होंगे पंजीयन, २८ को जारी होगी पहली सूची

2 min read
Google source verification
Education,admission,career courses,education news in hindi,top university,education tips in hindi,top colleges,

career courses, admission, top university, top colleges,education news in hindi, education tips in hindi, education,

उज्जैन. उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएडएमएड (तीन वर्ष), बीएबीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंगलवार से प्रवेश विज्ञप्ति जारी करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद १५ जून से विद्यार्थी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसी के साथ पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया की मैरिट सूची २८ जून को जारी हो जाएगी।
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, ताकि कॉलेज चयन करने में विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी नहीं हो।

२५ प्रतिशत सीट बाहरी के लिए आरक्षित
एजुकेशन कॉलेजों में २५ प्रतिशत सीट बाहरी राज्य के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। हालांकि एजुकेशन कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति लगातार खराब है। प्रमुख कॉलेजों को भी पूरी सीट पर प्रवेश में परेशानी आ रही है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बीएड पाठ्यक्रम के लिए पात्रता परीक्षा में ५० प्रतिशत अंक अनिवार्य है। इसी के साथ तकनीकी डिग्री (इंजीनियरिंग व विज्ञान) के विद्यार्थियों को प्रवेश की पात्रता परीक्षा में ५५ प्रतिशत अंक अनिवार्य है। बीपीएड के लिए भी ५० प्रतिशत अंक के साथ मान्यता प्राप्त संस्थानों के खेल कार्यक्रम में भागीदारी की हो।

यह है प्रवेश कार्यक्रम
१५ से २३ जून - ऑनलाइन आवेदन, शिक्षक संस्थाओं का चयन
१५ से २५ जून - पंजीकृत आवेदक के दस्तावेजों का सत्यापन
२५ से २६ जून - बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए फिटनेस व प्रोफिसिएन्सी टेस्ट
२८ जून - मैरिट के आधार पर प्रथम चरण का आवंटन।

विवि भी देगा १५ को आवंटन सूची

विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन वाणिज्य विभाग में प्रवेश की पहली सूची १५ जून को जारी करने की तैयारी कर रहा है। वाणिज्य विभाग में स्नातक स्तर के बीबीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स संचालित होते हैं। उच्च शिक्षा विभाग सभी कॉलेजों में कॉलेज आवंटन १४ जून को करेगा। यह प्रवेश प्रक्रिया २५ जून तक पूरी हो जाएगी। विक्रम विवि में प्रवेश की अंतिम तारीख २३ जून है। एेसे में विवि प्रशासन को आंशका है कि सभी विद्यार्थी पहले प्रवेश के चक्कर में कॉलेजों में चले जाएंगे और विवि की सीट रिक्त रह जाएगी। इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर १५ जून को पहली सूची जारी कर दी जाएगी। यह बात विभाग में मौजूद प्रवेश नियमों के साथ एक पत्र में दर्ज है।