
मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद अब प्रदेश में प्रशासन ने सख्ती दिखाने शुरु कर दी है। खुले में मांस-मछली और मटन न बेचे जाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद सीएम मोहन के गृह जिले में नगर निगम का अमला सड़कों पर उतरा और सुबह 6 बजे ही खुले में मांस बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को ताले लगा दिए। नगर निगम के इस एक्शन से मीट-मांस-मछली बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।
महाकाल की नगरी में आदेश पर अमल
सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में खुले में नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सीएम के आदेश के बाद सख्त कार्रवाई की। नगर निगम के उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी संजेश गुप्ता टीम के साथ सुबह-सुबह 6 बजे दो तालाब स्थित लकी चिकन एवं मटन सेंटर पर पहुंचे। यहां खुले में नॉनवेज बेचे जाने के कारण दुकान को सील कर दिया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 में मोहन नगर इलाके में भी एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए दुकान को ताला लगा दिया गया।
देखें वीडियो-
सीएम बनते ही दिखाई सख्ती
बता दें कि बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद सीएम का पदभार संभालते ही सीएम मोहन यादव ने खुले में नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मैदान में उतर आया और खुले में नॉनवेज बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं अनाउंटमेंट कर मांस विक्रेताओं को खुले में मांस न बेचने की चेतावनी भी दी जा रही है।
Published on:
14 Dec 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
