
विवाह समारोह, सैकड़ों मेहमान और कचरा निकला जीरो, शहर में जीरो वेस्ट वेङ्क्षडग का आयोजन हुआ, गीले कचरे की भी बनी खाद
उज्जैन. विवाह कार्यक्रम हो और उसमें कचरा न निकले, सुनने में थौड़ा अजीब लगता है कि यदि हम जागरूक बन स्वच्छता का ध्यान रखें तो यह आसानी से संभव है। शहर में हुआ एक विवाह कार्यक्रम इसका सफल उदाहरण बना है। आयोजन में अन्य शादियों की तरह शानदार मेहमानवाजी हुई, मेहमानों ने ढेरों व्यंजनों का आनंद लिया और यह सब हुआ जीरो वेस्ट के साथ। इस आइडिया ने पूरे आयोजन को स्वच्छता की मिसाल बना दिया।
वार्ड क्रमांक ४ स्थित एक होटल में विगत दिनों विवाह कार्यक्रम हुआ। नगर निगम जोन क्रमांक -२ के जोनल अधिकारी साहिल मेदावाला व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि द्वारा विवाह आयोजन से जुड़े आशीष भदौरिया से मिले और जीरो वेस्ट कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया। आशीष भदौरिया द्वारा विवाह समारोह कार्यक्रम को जीरो वेस्ट बनाया गया जिसमें उन्होने किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया। डिस्पोजल की जगह स्टील के ग्लास का उपयोग किया गया और गीले कचरे को कंपोस्टिंग के लिए उपयोग में लिया गया। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का वेस्ट उत्पन्न नही हुआ।
आज से लगेंगे बकाया जल शुल्क वसूली शिविर
नगर निगम पीएचई द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के साथ ही बकाया जलशुल्क वसूली करने और अवैध नल कनेक्शन वैध करने आदि को लेकर शिविरों को आयोजन किया जाएगा। शिविरों का आयोजन २२ फरवरी से किया जाएगा जो १५ मार्च तक लगाए जाएंगे। मंगलवार को पुरोने शहर अन्तर्गत पटेल नगर और नए शहर अन्तर्गत मुनी नगर दो तलाब के पास बकाया जलशुल्क वसूली करने जाने और अवैध नल कनेक्शन का नियमितिकरण के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा।
Published on:
22 Feb 2022 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
