scriptarbitrariness of center operators became the problem for students | CBSE बोर्ड एग्जाम में सेंटर संचालकों की मनमानी बनी स्टूडेंट्स की मुसीबत, थोप रहे अजब नियम | Patrika News

CBSE बोर्ड एग्जाम में सेंटर संचालकों की मनमानी बनी स्टूडेंट्स की मुसीबत, थोप रहे अजब नियम

locationउज्जैनPublished: Feb 28, 2023 03:34:57 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

बोर्ड एक्जाम : सीबीएसई परीक्षा के कुछ सेंटर पर मनमाफिक नियमों से परीक्षार्थी परेशान, नियम के खिलाफ अपने नियम थोप रहे सेंटर संचालक।

News
CBSE बोर्ड एग्जाम में सेंटर संचालकों की मनमानी बनी स्टूडेंट्स की मुसीबत, थोप रहे अजब नियम

तीन घंटे में पेपर हल करने की चाल घड़ी के कांटों से बनती है, लेकिन वो भी नहीं हो तो परीक्षार्थियों में समय का सामंजस्य नहीं बैठ पाता। यही हाल इस समय सीबीएसई परीक्षा दे रहे छा६ों का हो रहा है।बोर्ड से जारी परीक्षा नियमों में बच्चे हाथों में एनालॉग घड़ी बांधकर जा सकते हैं, लेकिन कुछ सेंटर संचालक अपने नियम थोपकर ये भी उतरवा रहे हैं। इधर, जब परीक्षा हॉल की दीवार पर भी घड़ी नहीं दिखी तो परीक्षार्थियों में तनाव पैदा हो गया। एक ओर जहां सरकारें और विद्यालय संगठन बच्चों का तनाव समाप्त करने के लिए कई कार्यक्रम चला रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.