
RTO,ujjain news,Stanford,takshshila,
उज्जैन. तक्षशिला जूनियर कॉलेज की बस क्रमांक एमपी १३ पी ०२०७ । कहने को तो बस में स्पीड गनर्वर लगा है, लेकिन जब आरटीओ संतोष मालवीय ने खुद स्टेयरिंग संभालकर इसे चलाया तो बस ८० की स्पीड में चलने लगी। आरटीओ ने ड्राइवर से पूछा कि जब स्पीड ४० किमी प्रति घंटा तय है तो ये क्या है। तत्काल बस का फिटनेस निरस्त।
इंदौर के डीपीएस बस हादसे के बाद स्कूल बसों पर लगाम लगाने के लिए आरटीओ अमले ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की, जिनमें १५ साल पुरानी बसों को अनफिट मानते हुए ९ बसों के रजिस्टे्रशन और ५ के फिटनेस निरस्त किए। स्पीड गवर्नर जिनमें निकले पाए, उन पर कार्रवाई हुई।
आरटीओ अमले ने इंदौर रोड स्थित तक्षशिला जूनियर कॉलेज व स्टेनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल परिसर में खड़ी बसें जांचीं। सभी बसों में जरूरी मापदंडों के साथ गवर्नर चेक किए गए। बसें तय से अधिक स्पीड में दौडऩे पर आरटीओ ने सवाल किए कि क्या से गर्वनर दिखाने के लिए लगा रखे हैं तो बस स्टॉफ निरुत्तर हो गए।
तो फिर फिटनेस देते क्यों रहे
आरटीओ ने १५ साल पुराने मॉडल की बस होने पर तत्काल प्रभाव से इनके रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए। यानी इन्हें यांत्रिकी रूप से फिट नहीं माना। तो अब सवाल यह है कि आखिर किसी दुर्घटना होने तक का इंतजार ही क्यों किया गया। जब बस सुरक्षित नहीं तो इन्हें फिटनेस व परमिट नहीं देना था। हर बार होता यही है कि किसी दुर्घटना के बाद ही सख्ती व नियमों का पालन कराया जाता है। यहीं लापरवाही बच्चों की जान पर बन आती है।
यहां कार्रवाई हुई
तक्षशिला स्कूल : १५ साल पुराने मॉडल की बस क्रमांक एमपी १३सी ५१२९, एमपी १३ सी ५१०४, एमपी १३ सी ५१२२, एमपी १३ सी ४६६१, एमपी १३ सी ४६६५, एमपी १३ सी ४६६३, एमपी १३ सी ४६६८, एमपी १३ सी ५१२८ के पंजीयन निरस्त। साथ ही बस क्रमांक एमपी १३ पी ०२०७ में गर्वनर लगा होने पर भी बस ८० की स्पीड से दौड़ पड़ी। फिटनेस निरस्त।
स्टेनफोर्ड स्कूल व अन्य : एमपी १३ पी ०५५४, एमपी १३ पी ०२४६, एमपी १३ पी ०३०८, एमपी १३ पी १२७०, एमपी १३ पी ०३४३, एमपी १३ पी ०२४३, एमपी १३ पी ०४३८, एमपी १३ पी ०१७९ स्पीड गवर्नर निकले पाए जाने पर फिटनेस निरस्त। साथ ही खटारा हो चुकी मैजिक जब्त की। वहीं एक अन्य बस एमपी ०९ एस ७९८० का भी मॉडल १५ साल पुराना होने से रजिस्ट्रेशन निरस्त।
Published on:
12 Jan 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
