13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरो नं. 1 गोविंदा उज्जैन में करेंगे धमाल, अभिनेत्री मोनिका और गायिका सुजाता के साथ कवि भी लगाएंगे ठहाका…

कालिदास अकादमी में अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में देशभर के कवि गुदगुदाएंगे

2 min read
Google source verification
patrika

Govinda,Bollywood,ujjain news,Actress monika,kalidas academy ujjain,thahaka sammelan ujjain,

उज्जैन. विश्व हास्य दिवस के मौके पर शहरवासी गुरुवार को अभिनेता गोविंदा , अभिनेत्री मोनिका और गायिका सुजाता के साथ ठहाके लगाएंगे। वहीं देशभर से आने वाले कवि भी लोगों को गुदगुदाएंगे। अवसर होगा कालिदास अकादमी के भारत विशाला मंच पर आयोजित होने वाले १८वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का।

संयोजक महेंद्रसिंह यादव ने बताया कि ठहाका सम्मेलन में कोरियोग्राफर पूजा बिष्ट के साथ लॉफ्टर फेम जय छनियारा राजकोट, शायर और मिमीक्री आर्टिस्ट जीनत अहसान कुरैशी मुंबई, कवि जानी बैरागी, कवयित्री ज्योति त्रिपाठी प्रतापगढ़, गीतकार सूरज नागर उज्जैनी मुंबई, कवयित्री वैशाली शुक्ला इंदौर, कवि अशोक भाटी उज्जैन भी रचनाओं से ठहाका लगवाएंगे। सम्मेलन में कवि कालिदास ठहाका सम्मान आईपीएस डॉ. पवन जैन तथा डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन समीक्षा सम्मान फिल्म समीक्षक सुनील मिश्र दिया जाएगा।

एक वर्ष में 23 फिल्में रिलीज का रिकॉर्ड
महेन्द्र यादव के बताया कि गोविंदा ने करीब 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। एक वर्ष में गोविंदा की 23 फिल्में रिलीज हुई, जो कि अपने आपमें रिकॉर्ड है। यह सभी हिट रहीं और यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है।

ठहाका अदालत में होंगे रोचक सवाल-जवाब
इसी के साथ साहित्य के लिए कवि कालिदास ठहाका सम्मान प्रसिध्द कवि डॉ. पवन जैन (आईपीएस) को प्रदान किया जाएगा। डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन समीक्षा सम्मान प्रसिध्द फिल्म समीक्षक सुनील मिश्र और अन्य क्षेत्रों में सम्मान दिया जाएगा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी ठहाका अदालत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पत्रकारों पर रोचक सवाल किए जाएंगे।

ये कवि रहेंगे शामिल
सम्मेलन में लाफ्टर फेम जय छनियारा राजकोट, शायर और मिमिक्री आर्टिस्ट जीनत अहसान कुरैशी मुंबई, मालवा के कवि जॉनी बैरागी, कवयित्री ज्याति त्रिपाठी प्रतापगढ़, गीतकार सूरज नागर उज्जैनी मुंबई, कवियत्री वैशाली शुक्ला इंदौर, प्रख्यात कवि अशोक भाटी शामिल हैं। स्वागत गीत डॉ. हरीश पोद्दार प्रस्तुत करेंगे।

गोविंदा के बारे में कुछ रोचक जानकारी
- 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा के पिता अभिनेता अरुणकुमार आहुजा ने एक फिल्म का निर्माण किया था, जिसमें उन्हें नुकसान हुआ।

- गोविंदा की माता निर्मला आहुजा अभिनेत्री और गायिका भी थीं।

- फिल्मों में नुकसान होने के बाद गोविंदा के पिता बीमार रहने लगे और कार्टर रोड के बंगले से उनके परिवार को विरार जाकर रहना पड़ा, जहां गोविंदा का जन्म हुआ।

- गोविंदा छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और उन्हें प्यार से ची-ची बुलाया जाता था।

- गोविंदा वसाई के कॉलेज से कॉमर्स स्नातक हैं। उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में कॅरियर बनाने की सलाह दी थी।