
सनसनीखेज़ : पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या, फिर खुद के पेट में घोंप लिया चाकू
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले नरवर थाना इलाके के ग्राम टंकारिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बुधवार की सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी की चाकुओं से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक के 2 मासूम बेटों ने दूसरे कमरे में खुद को बंद करके अपनी जान बचाई है। यही नहीं, युवक ने अपने पेट में भी चाकू घोंपकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। फिलहाल गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
मामले को लेकर नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई का कहना है कि, ग्राम टंकारिया के रहने वाले 50 वर्षीय ओंकार नरवरिया पुत्र भागीरथ नरवरिया ने बुधवार की सुबह अपनी पत्नी 45 वर्षीय ताराबाई के साथ 15 वर्षीय बेटी रवीना पर चाकू से हमले कर दिए। हमला इतना खतरनाक था कि, मां - बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद ओंकार ने खुद को भी चाकू मार लिए। पेट में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
22 बीघा जमीन को लेकर चल रहा विवाद
मृतका ताराबाई के भाई ग्राम दत्तोतर के रहने वाले सुरेश चौहान का कहना है कि, उसके जीजा ओंकार का अपने भाई से 22 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि जीजा ने उसकी बहन तथा भांजी की हत्या क्यों की यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। महिला और बेटी की हत्या की सूचना मिलने पर टीआई और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों तथा स्वजन के बयान के बाद ही घटना के कारण पता लगेंगे।
Published on:
29 Mar 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
