9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन बदनावर हाईवे पर टोल कर्मचारियों को दादागिरी पड़ी भारी, गिरफ्तार कर पुलिस ने पकड़वाए कान

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन-बदनावर हाईवे का मामला, टोलकर्मियों ने परिवार को बुरी तरह पीटा, गाड़ी का कांच तोड़ा, महिला और बेटियों से भी की हाथापाई,

2 min read
Google source verification
MP News ujjain Bullying case at toll plaza

MP News ujjain Bullying case at toll plaza

MP News: उज्जैन-बदनावर हाइवे (Ujjain Badnawar Highway) पर टोलकर्मियों (Toll Employees) ने शनिवार को देवास के परिवार से बुरी तरह मारपीट की। महिला और बच्चियों से भी हाथापाई की। टोलकर्मियों ने कार के कांच भी फोड़ दिए। एक बच्ची को खिड़की से ही अंदर लेकर परिवार कार सहित भागा। घटना का वीडियो वायरल होने पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने एसपी प्रदीप शर्मा को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और केस दर्ज कर रविवार को पांचों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। सांसद ने एनएचएआइ से टोल का टेंडर निरस्त करने को कहा है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को वीडियो से तस्दीक कर टोलकर्मी सुरेन्द्रसिंह राठौर खरसोदखुर्द, हर्षवर्धन सिंह भाटपचलाना, संदीप चौधरी भीड़ावद, रणवीर उमठ तलेन और विजेंद्र चंद्रवंशी तलेन को गिरफ्तार किया है। सात अन्य आरोपी राज, प्रहलाद, दीपक, पुष्पेंद्र डोडिया, देवेंद्रसिंह, रितेश, रितुराज की तलाश कर रही है।

दो दिन पहले ही हुआ टोल का उद्घाटन

ने शनल हाइवे अथॉरिटी ने उज्जैन से बदनावर फोरलेन का निर्माण किया है। नेशनल हाइवे 752 पर खरसौद खुर्द में बने इस टोल प्लाजा का 9 मई को सुबह आठ बजे उद्घाटन हुआ। टोल प्रबंधक पुष्पेंद्रसिंह परमार तथा मैनेजर अभिषेक सिंह निवासी मुंडला (नरसिंहगढ़) हैं। आरोप है कि पुलिस को घटना के बाद ही जानकारी दी गई, पर स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया। यहां तक कि उन्हें बेहतर व्यवहार करने की हिदायत तक नहीं दी।

देवास का परिवार

दे वास निवासी कपिल चौधरी परिवार के साथ टोल से गुजरे। टोल वसूली पर कर्मचारी से विवाद हो गया। इस पर टोलकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। महिलाएं जमीन पर गिर गई। पुरुषों ने जैसे-तैसे उन्हें कार में बैठाया तब भी आरोपी मारपीट करते रहे। इस दौरान कार का कांच भी फूट गया। भागते समय एक बच्ची छूट गई, जिसे खिड़की से खींचकर अंदर बैठाया।

ये भी पढ़ें: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जानें मामला